17 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Qatar Emir: कतर के अमीर (कतर देश के सम्राट और राष्ट्राध्यक्ष) शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे. अल-थानी पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. दरअसल, कतर भारत का तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है.

बता दें कि कतर भारत के वैश्विक एलएनजी आयात का 48 प्रतिशत से अधिक प्रदान करता है. आकड़ो के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 में कतर के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 18.77 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

कतर के ऊर्जा मंत्री ने भी किया था भारत का दौरा

वहीं, अभी हाल ही में कतर के ऊर्जा मंत्री साद शेरिदा अल-काबी ने भारत ऊर्जा सप्ताह के लिए भारत का दौरा किया था. इस दौरान अल काबी ने भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए कतर की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. दरअसल, देश में बड़ी संख्‍या में भारतीय प्रवासियों की मौजूदगी को देखते हुए दोनों देशों के बीच रिश्ते लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर भी आधारित हैं.

कतर करता है सबसे बड़े प्रवासी समुदाय का निर्माण

रिपोर्ट के मुताबिक, कतर में लगभग 8,00,000 भारतीय नागरिकों के साथ सबसे बड़े प्रवासी समुदाय का निर्माण करता हैं, जो चिकित्सा, इंजीनियरिंग, शिक्षा, वित्त और श्रम जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करते हैं.  कतर के राष्‍ट्राध्‍यक्ष की यह यात्रा ऐसे समय में हो रहा है जब पश्चिम एशिया में स्थिति अनिश्चित बनी हुई है, लेकिन हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा के साथ उम्मीदें बढ़ गई हैं कि 2025 तक क्षेत्र में तनाव कम हो सकता है.

इसे भी पढें:-टेस्ला के CEO एलन मस्क को मंत्री बनाए जाने से भड़के 14 अमेरिकी राज्य, दर्ज किया मुकदमा

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This