EOS-09 Mission: तीसरे चरण में फेल हुआ ईओएस-09 मिशन, इसरो प्रमुख बोले ‘हम वापसी करेंगे’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

EOS-09 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का ईओएस-09 मिशन तीसरे चरण में चूक गया. इसकी जानकारी इसरो प्रमुख डॉ. वी. नारायणन ने दी. इसे पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी-सी61) से लॉन्च किया गया था, जो कुछ ही मिनटों में असफल हो गया.

तकनीकी खामी के कारण हुआ फेल

आधिकारिक एक्स पोस्ट में बताया गया कि रविवार को 101वां प्रक्षेपण प्रयास किया गया, पीएसएलवी-सी61 का प्रदर्शन दूसरे चरण तक सामान्य रहा. तीसरे चरण में तकनीकी खामी पेश आई जिससे वो चूक गया. इसरो प्रमुख डॉ. वी. नारायणन ने जानकारी दी कि पीएसएलवी के चार चरणों में से पहले दो चरणों का प्रदर्शन सामान्य रहा, लेकिन तीसरे चरण में तकनीकी खामी के कारण मिशन को पूरा नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा, “हम विश्लेषण के बाद वापसी करेंगे.” इसरो ने एक्स पर लिखा, “पीएसएलवी-सी61 का प्रदर्शन दूसरे चरण तक सामान्य रहा. तीसरे चरण में एक तकनीकी ऑब्जर्वेशन के कारण मिशन पूरा नहीं हो पाया.”

निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंच पाया सैटेलाइट

इसरो ने रविवार सुबह 5:59 बजे ईओएस-09 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया था. ईओएस-09 को सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाना था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते सैटेलाइट को उसकी निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंचाया जा सका. ईओएस-09 एक एडवांस पृथ्वी ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है, जिसमें सी-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह सैटेलाइट किसी भी मौसम और दिन-रात में धरती की सतह की हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीर लेने में सक्षम है. यह कृषि, वन क्षेत्र प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और रक्षा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

पीएसएलवी ने अब तक पूरे किए थे सफल लॉन्च

इसरो के मुताबिक, यह पीएसएलवी रॉकेट की कुल 63वीं उड़ान और पीएसएलवी-एक्सएल वर्जन की 27वीं उड़ान थी. इस मिशन से पहले इसरो के पीएसएलवी ने अब तक कई सफल लॉन्च पूरे किए थे. ईओएस-09 में लंबी अवधि का फ्यूल भी था, जिससे मिशन समाप्त होने के बाद इसे सुरक्षित तरीके से अंतरिक्ष से हटाया जा सके.

ये भी पढ़ें- ‘घबराए’ Pakistan ने फिर उतारी भारत की ‘नकल’, बिलावल भुट्टो विदेश में ‘शांति प्रतिनिधिमंडल’ का करेंगे नेतृत्व

Latest News

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार एक-एक कर शेख हसीना से जुडे़ लोगों की बढ़ा रही मुश्किलें, अब निशाने पर मशहूर अभिनेत्री नुसरत फारिया

Bangladesh’s popular actress Nusraat Faria Detained: बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार एक एक कर शेख हसीना से जुडे़ लोगों की...

More Articles Like This