सलमान खान की सुरक्षा में लगी सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने लगी महिला, गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salman Khan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सलमान खान सुरक्षा में सेंधमारी की खबर सामने आ रही है. लंबे समय से सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है और अब खबर यह आ रही है कि मुंबई में एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अज्ञात महिला ने जबरन घुसने की कोशिश की.

महिला की इस कोशिश से सलमान खान की सिक्योरिटी में एक तरह से सेंध लगी है. हालांकि, मुंबई पुलिस ने तत्काल ही इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला क्या है.

महिला से पुलिस कर रही पूछताछ

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर जाने के लिए एक महिला ने जबरन कोशिश की है. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बिना किसी अनहोनी के उसे तत्काल पकड़ लिया और घर के अंदर जाने से रोक लिया. इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उस महिला को अरेस्ट कर लिया. फिलहाल, उस महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर क्यों वह इस तरह से सलमान खान के घर के अंदर जाना चाहती थी.

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई थी फायरिंग

कुछ महीनों पहले ये खबर सामने आई थी कि दो बाइक सवार युवकों ने मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी. इस घटना के बाद से सलमान की सिक्योरिटी को और अधिक बढ़ा दिया गया था, लेकिन उनके अजीज दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से भाईजान की जान को खतरा बना हुआ है.

इसको देखते हुए उन्हें उनको Y प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई. समय-समय पर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तरफ से जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं. जिसकी वजह से जब भी सलमान कहीं जाते हैं, तो उनके साथ सुरक्षाकर्मियों का काफिला चलता है. मुंबई पुलिस भी सलमान की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर है और प्रशासन के कुछ सिपाही भी उनके साथ मौजूद रहते हैं, लेकिन एक आज गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन महिला को घुसने की कोशिश से सलमान की सुरक्षा में सेंध लगी है.

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शशि थरूर और आनंद शर्मा की ‘राष्‍ट्र-निष्‍ठा’ को सराहा, कांग्रेस के सिपहसालार Rahul Gandhi को धिक्‍कारा

कल्कि धाम के पीठाधीश्‍वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा किए जाने...

More Articles Like This