Pinarayi Vijayan: आज 24 मई को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेताओं ने पिनाराई विजयन को जन्मदिन की बधाई दी है.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जन्मदिन की बधाई. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.”
Birthday greetings to Kerala CM Shri Pinarayi Vijayan Ji. May he be blessed with a long and healthy life. @pinarayivijayan
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2025
लोकसभा स्पीकर ने की ये कामना
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली, समृद्धि और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर आपके लिए खुशियां लेकर आए और आने वाला साल स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो.
फिल्म अभिनेता कमल हासन ने दी बधाई
फिल्म अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को उनके 80वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. एक दृढ़ नेता जिनकी जनसेवा के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता ने केरल की प्रगति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आने वाले वर्षों में उन्हें निरंतर शक्ति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
जन्मदिन पर नहीं होगा कोई समारोह
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस साल उनके जन्मदिन पर कोई समारोह नहीं होगा, लेकिन उनके बारे में एक डॉक्यूमेंट्री जारी किए जाने की उम्मीद है. 24 मई 1945 को जन्मे विजयन ने 25 मई 2016 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने 20 मई 2021 को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे का नेतृत्व किया. राज्य के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद भी अपने पद पर बना रहा.