Tripti Dimri In Spirit: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ सुर्खियों में बनी हुई है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाले थीं. लेकिन उनके नखरों के कारण फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, अब फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई है.
प्रभास संग पहली बार शेयर करेंगी स्क्रीन
‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण के आउट होते ही संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया है. इस फिल्म के साथ तृप्ति साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं. वो पहली बार अपने से 14 साल बड़े एक्टर प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
एक्ट्रेस ने इस (Tripti Dimri In Spirit) फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. हिंदी, इंग्लिश, तमिल तेलुगु, मलायलम समेत कई भाषाओं में लिखे अपने नाम वाले पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘अभी भी इसमें खोई हुई हैं. इस सफर में भरोसा करने के लिए बहुत आभारी हूं. शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा. आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.’ वहीं वांगा ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा है- ‘मेरी फिल्म की मुख्य नायिका अब ऑफिशियल हो गई है.’
View this post on Instagram
तृप्ति डिमरी का वर्कफ्रंट
तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दूसरी बार संदीप वांगा रेड्डी के साथ काम करने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं. जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. स्पिरिट के अलावा तृप्ति डिमरी सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘धड़क 2’ और शाहिद कपूर के साथ ‘अर्जुन उस्तारा’ में नजर आने वाली हैं.