UP: परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने धमकी, खाली कराया गया कार्यालय

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को यहां वजीरगंज स्थित परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी मेल के जरिए दी गई है. जानकारी मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी भयवश दफ्तर से बाहर निकल आए. सूचना पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड टीम जांच में जुट गई है.

दोपहर में आया धमकी भरा मेल

मालूम हो कि परिवार कल्याण महानिदेशालय का कार्यालय जगत नारायण रोड पर स्थित है. दोपहर करीब 1:30 बजे डीजी को एक मेल आया. मेल में कार्यालय को बम से उड़ाने की बात लिखी थी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. डीजी ने कार्यालय में मौजूद लोगों को बाहर निकलने के निर्देश दिए.

कार्यालय परिसर की जांच में जुटी बम स्क्वाड टीम

निर्देश मिलते ही सभी लोग आनन-फानन बाहर निकल गए. मामले की जानकारी वजीरगंज पुलिस को दी गई. इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ कार्यालय पहुंचे. पुलिस ने बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया. इंस्पेक्टर ने बताया कि बम स्क्वाड टीम पूरे कार्यालय परिसर की जांच कर रही है.

Latest News

Vice President Election Results: सीपी राधाकृष्णन अब देश के उपराष्ट्रपति, चुनाव में NDA के उम्मीदवार की जीत

NDA Candidate Wins Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज देर शाम को मतगणना हुई. इस दौरान...

More Articles Like This