दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बीच बारिश शुरू

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Weather: रविवार की शाम दिल्ली-एनसीआर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हैं, जिसके साथ धूल भरी आंधी चल रही है और कई इलाकों में बारिश शुरु हो गई. आंधी के बीच कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी खबर मिली है. बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट जारी है. शाम 7:30 बजे तक मौसम विभाग ने तेज बारिश और आंधी का अनुमान जताया है.

अगले एक घंटे के दौरान दिल्ली के अधिकांश भागों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने तथा 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. कुल मिलाकर मध्यम श्रेणी (15.4 मिमी) तक वर्षा हो सकती है.

आईएमडी ने आंधी, बिजली गिरने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी. पूरे एनसीआर में तेज हवाएं के साथ बारिश शुरू हो गई है, लेकिन हवा अभी भी नहीं रुकी है. हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती है. इस दौरान तापमान भी सामान्य से कम रहने का अनुमान है.

रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, हवा की गुणवत्ता फिलहाल नियंत्रण में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार की सुबह 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई 193 दर्ज किया गया. इसे मध्यम श्रेणी में रखा गया है. एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कुछ जगहों पर संतोषजनक तो कुछ जगहों पर मध्यम श्रेणी में है. निकट भविष्य में इसके बढ़ने की कोई संभावना नहीं है.

Latest News

भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.5%, 2026 में 6.7% की दर से बढ़ने का अनुमान: ADB

एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) ने बुधवार को कहा कि भारत की GDP 2025 में 6.5% और 2026...

More Articles Like This