मैंगो मैन ने रक्षा मंत्री के नाम पर रखा आम का नाम, कहा- मेरे लिए यह सम्‍मान की बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajnath Mango: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद के रहने वाले बागवान एवं ‘पद्मश्री’ से सम्मानित कलीमुल्लाह खान ‘मैंगो मैन’ के नाम से मशहूर हैं. खान ने आम की एक नव विकसित किस्म का नाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम पर ‘राजनाथ आम’ रखा है.

पद्मश्री कलीमुल्लाह खान ने आम की इस नई किस्म को ‘ग्राफ्टिंग’ विधि से तैयार किया है. बता दें कि ‘ग्राफ्टिंग’ एक ऐसी विधि होती है, जिसमें दो अलग-अलग पौधों को जोड़कर एक नई प्रजाति बनाई जाती है. खान के अनुसार, यह किस्म स्वाद, बनावट और गुणवत्ता में बहुत ही खास है. वहीं, इससे पहले खान नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय, अखिलेश यादव और सोनिया गांधी समेत कई प्रमुख भारतीय हस्तियों के नाम पर आम की किस्मों का नाम रख चुके हैं.

संतुलित सोच रखने वाले नेता हैं राजनाथ सिं‍ह

दरअसल, कलीमुल्लाह खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अपने आमों के नाम उन लोगों के नाम पर रखता हूं, जिन्होंने देश की सेवा की है. राजनाथ सिंह संतुलित सोच रखने वाले नेता हैं, जो युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं. उनके नाम पर आम रखना मेरा सम्मान है. राजनाथ सिंह की सोच से प्रभावित होकर कलीमुल्लाह ने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान को लेकर रक्षा मंत्री की संयमित प्रतिक्रिया ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि जंग सिर्फ नफरत बढ़ाती है, समाधान बातचीत से निकलता है.

सिर्फ नफरत को बढ़ाता है युद्ध

इसके अलावा, खान ने पहलगाम आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान ने आक्रमण की शुरुआत की लेकिन आज, माहौल बेहतर हो गया है. जंग नहीं बल्कि अमन ही समाधान है. समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिए होना चाहिए. युद्ध सिर्फ नफरत को बढ़ाता है और सभी का नुकसान होता है.’

खान ने विकसित की अब तक 300 से अधिक आम की किस्में

उन्‍होंने अपने दशहरी और अन्य किस्म के आमों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर मलीहाबाद क्षेत्र का भी जिक्र किया. उन्‍होंने बताया कि 1919 के आसपास इस क्षेत्र में आम की 1,300 से ज्यादा किस्म थीं. लेकिन वक्त के साथ कई किस्में बाजार से गायब हो गईं. मैं उन्हें संरक्षित करने और पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहा हूं. मैंने अब तक 300 से अधिक किस्में विकसित की हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका-चीन के बीच समाप्‍त होगा ट्रेंड वॉर? डोनाल्‍ड ट्रंप और शी जिपपिंग के बीच हुई बात

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This