Ahmedabad Plane Crash: हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ खड़ा है पूरा देश: ओम बिरला

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने दुख व्यक्त किया. उन्‍होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, शोक की इस घड़ी में देश उनके परिजनों के साथ खड़ा है. ओम बिरला ने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में पूरा देश खड़ा है. भगवान सभी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। हम सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.

इस हादसे के बाद दुखी है पूरा देश- लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ने हादसे में घायल हुए लोगों के संदर्भ में कहा कि हमारी भगवान से प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. पूरा देश इस हादसे के बाद दुखी है. इस हादसे ने न सिर्फ भारत, बल्कि कई देशों को दुखी किया है। कई देशों ने इस घटना पर दुख जताया है. बिरला ने इस बात को दोहराते हुए दुख की इस घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है.
बिरला ने अहमदाबाद विमान हादसे को व्यथित करने वाला बताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद, गुजरात में विमान दुर्घटना की खबर जानकर व्यथित हूं. इस हादसे में हताहत हुए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल यात्रियों की रक्षा करें.”

बता दें, गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया था. इस विमान में 242 लोग सवार थे. इनमें से 241 लोगों की मौत की पुष्टि एयर इंडिया की तरफ से की जा चुकी है और एक शख्स बच गया है, जिसका अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
Latest News

2025-26 में भारत का चीनी उत्पादन 18% बढ़कर 34.9 मिलियन टन होने की उम्मीद: ISMA

भारतीय चीनी एवं जैव-ऊर्जा निर्माता संघ (ISMA) ने गुरुवार को जानकारी दी कि अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले...

More Articles Like This