उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थें उत्तराखंड

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jagdeep dhankhar: नैनीताल में कुमाऊं विश्वाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्‍होंने 45 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित  किया, लेकिन संबोधन समाप्‍त होने के बाद ही अचानक उप-राष्‍ट्रपति की तबीयत बिगड़ गई और वो नीचे गिर गए.

दरअसल, उप-राष्‍ट्रपति ने अपने संबोधन में बार-बार कार्यक्रम में उपस्थित 1989 में अपने साथ सांसद रहे डॉ. महेंद्र सिंह पाल का जिक्र किया और फिर कार्यक्रम के बाद मंच से उतरकर उन्होंने डॉ पाल को गले भी लगाया. इस दौरान करीब पांच मिनट तक पुरानी बातें करते रहे. डॉ पाल बहुत भावुक होकर रोने लगे. सके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ भी भावुक हो गए. तभी धनखड़ का स्वास्थ्य बिगड़ गया और वे डॉ पाल के गले लगते ही नीचे गिर गए. हालांकि मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. जिसके बाद वे राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ राजभवन को रवाना हो गए.

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उपराष्‍ट्रपति

बता दें कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी बुधवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. उपराष्ट्रपति के हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर पहुंचते ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत किया. वहीं, मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक महरा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति का अभिनंदन किया था.

इसे भी पढें:-जम्मू कश्मीर के मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं…57 देशों पर बिफरा भारत

 

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This