‘हमारे देश पर प्रत्यक्ष और स्पष्ट हमला’, अमेरिका ने निलंबित किया कनाडा से व्‍यापार वार्ता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America-Canada Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्‍यापार वार्ता को निलंबित करने का ऐलान किया है. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रौद्योगिकी कंपनियों पर टैक्‍स जारी रखने की कनाडा की योजना के कारण उसके साथ व्यापार वार्ता को तत्काल निलंबित कर रहे हैं.इसके साथ ही उन्‍होंने कनाडा पर आरोप लगाया कि उसका यह कदम ‘‘हमारे देश पर प्रत्यक्ष और स्पष्ट हमला’’ है.

सात दिनों के भीतर होगा फैसला

दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर एक पोस्ट में कहा कि कनाडा ने अमेरिका को सूचित किया है कि वह सोमवार से लागू होने वाले कर लगाने की अपनी योजना पर कायम है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि इस भयावह कर के आधार पर, हम कनाडा के साथ व्यापार पर सभी चर्चाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हम कनाडा को अगले सात दिनों के भीतर बता देंगे कि वे अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए कितना शुल्क चुकाएंगे.

दो अरब अमेरिकी डॉलर का कर

बता दें कि कनाडा के डिजिटल सेवा के तहत देश में ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने वाले कनाडाई और विदेशी कंपनियों को कर का भुगतान करना आवश्यक है. वहीं, डिजिटल सेवा कर से अमेजन, गूगल, मेटा, उबर और एयरबीएनबी जैसी कंपनियों पर असर पड़ेगा, क्योंकि इन कंपनियों को कनाडाई उपयोगकर्ताओं से होने वाले राजस्व पर 3 फीसदी का कर देना होगा, जो पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा, जिससे अमेरिकी कंपनियों को महीने के अंत तक दो अरब अमेरिकी डॉलर का कर देना होगा.

इसे भी पढें:-बमबारी के बाद अब जुबानी जंग, ईरान से डील करना चाहता है अमेरिका तो…, अराघची ने दे डाली नसीहत

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This