कनाडा में नौकरी की मार, सिर्फ 5 मामूली पदों के लिए लगी लंबी कतार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: भारत ही नहीं बल्कि कई अन्‍य देशों से लोग रोजगार और नौकारी के लिए कनाडा जाते हैं. कई लोगों का मानना है कि यहां नौकरी और रोजगार के बहुत अवसर हैं. लेकिन कनाडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो वहां जाकर अमीर बनने का सपना देखने वालों के लिए बड़ा झटका होगा. एक भारतीय लड़की ने वीडिया के जरिए कनाडा की हकीकत दिखाकर उसकी पोल खोल दी है. भारतीय लड़की ने दिखाया है कि कनाडा में मात्र 5 मामूली पदों पर नौकरी के लिए हजारों लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.

हाई-फाई डिग्री वाले मामूली पदों के लिए कतार में 

भारतीय लड़की ने वीडियो में दिखाया है कि सिर्फ 5 मामूली पदों के लिए बड़ी-बड़ी डिग्रियां धारक युवक भी लंबी कतारों में कई घंटे से खड़े हैं. नौकरी केवल 5 लोगों को मिलनी है और लाइन में हजारों की संख्‍या में लोग हैं. यहां कई लाइनों में लोग अपनी डिग्री लिए इंटरव्यू की बारी आने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

बाहर से खूबसूरत और अंदर से खोखला कनाडा

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर युवा 5 छोटे पदों के लिए घंटों से कतार में खड़े हैं, वह संभवतः समुद्र तट जैसा दिखता है. यहां बड़ी-बड़ी और भव्य इमारतें इस जगह की खूबसूरती को बढ़ा रही हैं, लेकिन सिर्फ दिखावे पर मत जाइए. यहां बाहर जितनी अधिक खूबसूरती दिख रही है, अंदर से कनाडा उतना ही ज्यादा खोखला है. तभी तो यहां हजारों युवा मामूली सी नौकरी के लिए लंबी लाइन में लगे हैं.

अप्रेंटिस टाइप पदों के लिए मारामारी

वीडियो में भारतीय लड़की बताते दिख रही है कि यह पद कोई ऐसा नहीं है, जिसके लिए लोग यहां कतार में लगे हैं. बल्कि यह इंटर्नशिप और अप्रेंटिस टाइप के पदों के समकक्ष है, जिसके लिए इतनी लंबी कतार है. भारतीय लड़की अपने देश के लोगों को संदेश देते हुए यह भी कहती है कि …भाई सब जगह की यही हालत है….किसी लुभावने सपने और वादों में मत पड़िये…यहां की हकीकत देखिये तब समझ आएगा कि कनाडा की हालत क्या है…बाहर से सभी को लगता होगा कि कनाडा में ऐसा नहीं होगा. वहां जॉब की भरमार होगी और अच्छे पैसे मिलते होंगे. लेकिन हकीकत देखकर ही ऐसे देशों में आइए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- RBI की ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक नरमी के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 13,107 करोड़ रुपये किए निवेश

 

 

Latest News

Independence Day 2025: इन संदेशों के साथ मनाएं आजादी का जश्न, दिल में जगा देंगे देशभक्ति का जज्बा

Independence Day 2025: आज 15 अगस्त 2025 को भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये दिन सभी...

More Articles Like This