वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था कर रही अच्छा प्रदर्शन: वित्त मंत्रालय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
FY26 के पहले दो महीने के हाई-फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के बावजूद भी भारत की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वित्त मंत्रालय के मई 2025 के मासिक इकोनॉमिक रिव्यू में यह जानकारी दी गई. वित्त मंत्रालय ने मासिक रिव्यू में बताया, मजबूत घरेलू मांग, कम होती महंगाई,मजबूत एक्सटर्नल सेक्टर और एक स्थिर रोजगार की स्थिति के कारण वैश्विक अस्थिरता के दौर में भी अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है.

FY26 में सकारात्मक रुझान जारी रहने की संभावना

इकोनॉमिक रिव्यू में कहा गया, “FY26 में भी सकारात्मक रुझान जारी रहने की संभावना है, शुरुआती हाई-फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स (HFI) संकेत दे रहे हैं कि आर्थिक गतिविधि मजबूत बनी हुई है. ई-वे बिल जनरेशन, ईंधन खपत और पीएमआई सूचकांक जैसे एचएफआई निरंतर मजबूती की ओर इशारा करते हैं.” ग्रामीण मांग में और मजबूती आई है, जिसे रबी की अच्छी फसल और सकारात्मक मानसून के पूर्वानुमान से सपोर्ट मिला है.

शहरी खपत को अवकाश और व्यावसायिक यात्राओं में वृद्धि से मिल रहा समर्थन

शहरी खपत को अवकाश और व्यावसायिक यात्राओं में वृद्धि से समर्थन मिल रहा है. हवाई यात्रियों की आवाजाही और होटलों में लोगों की बढ़ती संख्या में इसे आसानी से देखा जा सकता है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि घरेलू संकेतक काफी हद तक सकारात्मक रहे हैं, बाहरी घटनाक्रमों के परिणामस्वरूप वित्तीय बाजारों में अस्थिरता देखी गई. 2025 की शुरुआत में व्यापार तनाव में वृद्धि हुई और उसके बाद दूसरी तिमाही में आंशिक कमी देखी गई.

भारतीय सरकारी बॉन्ड बाजार ने मई में दिखाई स्थिरता

हालांकि, भारतीय सरकारी बॉन्ड बाजार ने मई में स्थिरता दिखाई, जो आरबीआई द्वारा सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड की घोषणा और FY25 की चौथी तिमाही में मजबूत वृद्धि जैसे कारकों से प्रेरित थी. इसके कारण 30 मई तक भारत के सरकारी बॉन्ड पर जोखिम प्रीमियम घटकर 182 आधार अंक रह गया. रिव्यू में कहा गया है कि एक्सटर्नल सेक्टर पर भारत के कुल निर्यात (वस्तुएं और सेवाएं) में मई 2025 में 2.8% की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई, जो टैरिफ अनिश्चितताओं और कमजोर वैश्विक आर्थिक स्थितियों के बीच हमारे निर्यात की मजबूती को दर्शाता है.
Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This