National Doctors Day 2025: हर साल देशभर में 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रुप में मनाया जाता है. ये दिन चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित है. डॉक्टर दिवस मनाने का मकसद डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने देश के डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को नमन किया है.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (National Doctors Day 2025) प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “डॉक्टर दिवस पर सभी मेहनती डॉक्टरों को शुभकामनाएं. हमारे डॉक्टरों ने अपने कौशल और परिश्रम से एक अलग पहचान बनाई है. उनकी करुणा की भावना भी उतनी ही सराहनीय है. वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं. भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सशक्त बनाने में उनका योगदान अत्यंत उल्लेखनीय है.”
Best wishes to all hardworking doctors on #DoctorsDay. Our doctors have made a mark for their dexterity and diligence. Equally notable is their spirit of compassion. They are truly protectors of health and pillars of humanity. Their contribution in strengthening India’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने किया डॉक्टरों को सलाम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर डॉक्टरों को सलाम करते हुए लिखा, ” राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. डॉक्टर मानवता की वह शक्ति हैं, जो अपने समर्पण के माध्यम से जीवन को बचाते हैं और हमारे स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हैं. उनकी निःस्वार्थ सेवा को सलाम.”
Warm greetings on #NationalDoctorsDay. They are the forces of humanity who salvage lives and shield our well-being through their dedication. Salute to all the doctors for their tireless services.
May this day deepen their devotion to the vital role they play.
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2025
मंत्री किरेन रिजिजू ने जताया आभार
संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा, “वे सफेद कोट पहनते हैं, टोपी नहीं, लेकिन कई लोगों के लिए, वे उम्मीद और उपचार का कारण हैं. राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर, हमारे डॉक्टरों के प्रति हार्दिक आभार, जो देखभाल से ज़्यादा हिम्मत देते हैं.”
गुजरात सीएम ने दी शुभकामनाएं
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा और उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले सभी डॉक्टरों का हार्दिक आभार. उनका निस्वार्थ समर्पण, करुणा और अथक प्रयास हमारे गहरे सम्मान के पात्र हैं.”