Russia: यूक्रेन के साथ चल रहे जंग के बीच रूस ने अपने सोयुज़ 2.1 A रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह रॉकेट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को पुनः आपूर्ति पहुंचाने के मिशन पर सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ. जोकि अपने साथ 2.6 टन कार्गो ले जा रहा है. इसमें भोजन, ईंधन, वैज्ञानिक उपकरण और जरूरी पुर्ज़े शामिल हैं.
मानवरहित रॉकेट लॉन्च
यह मानव-रहित मिशन बायकोनूर कोस्मोड्रोम से प्रक्षेपित किया गया, जोकि लगभग 50 घंटे में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक पहुंचेगा. यह रॉकेट एक मानक कक्षीय समायोजन पथ का अनुसरण कर रहा है. स्पेस स्टेशन पर पहुंचने के बाद, एटोमैटिक डॉकिंग सिस्टम सक्रिय होकर आवश्यक वस्तुएं वहां मौजूद क्रू तक पहुंचाएगी.
अंतरिक्ष में रूस की अंतरराष्ट्रीय साझेदारी बरकरार
यद्यपि पृथ्वी पर अंतरिक्ष राजनीति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन यह मिशन रूस के अंतरिक्ष सहयोग को बनाए रखने और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का समर्थन करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. इस कार्गो में चिकित्सा और जैविक अनुसंधान से संबंधित प्रयोग, जीवन-समर्थन प्रणालियों के लिए प्रतिस्थापन पुर्ज़े और क्रू के लिए व्यक्तिगत पैकेट भेजे गए हैं. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने मजाकिया अंदाज़ में एक्स पर पोस्ट किया, “कैटी पेरी ऑनबोर्ड नहीं हैं… सिर्फ़ कार्गो है,” जो अंतरिक्ष में हस्तियों से जुड़ी पूर्व की अफवाहों और वायरल खबरों की ओर संकेत करता है.
BLAST OFF: Russia's Soyuz 2.1a is carrying 2.6 tonnes of supplies to the ISS
The journey will take 50 hours
No Katy Perry are on board… pic.twitter.com/FwRmpjGpHU
— RT (@RT_com) July 4, 2025
सोयुज़ 2.1A रॉकेट के बारे में जानें
सोयुज़ 2.1 A रॉकेट रोस्कोस्मोस का एक भरोसेमंद “वर्कहॉर्स” रहा है, जो अपनी स्थिरता और सुरक्षा के लिए जाना जाता है. इस रॉकेट की लांचिंग रूस की उस भूमिका को फिर से रेखांकित करता है जिसे मॉस्को ने ISS को लॉजिस्टिक सहायता देने वाले प्रमुख देश के तौर पर निभाई है. मुख्य रूप से तब, जब निजी कंपनियां जैसे स्पेसएक्स, नॉर्थरोप ग्रुम्मन आदि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.
शनिवार को डॉकिंग की संभावना
वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार सुबह इस रॉकेट की डॉकिंग हो सकती है. इसके बाद सामग्री का अनलोडिंग कार्य शुरू होगा. बताया गया है कि स्पेस स्टेशन पर मौजूद क्रू इस आगमन को लेकर पृथ्वी से भेजी गई कुछ खास सरप्राइज़ चीज़ों और वैज्ञानिक उपकरणों के लिए उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें :- अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दी श्रद्धांजलि