दो दिन बाद गुरु उदय से खुलेगा भाग्य का द्वार! इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Must Read

Guru Uday 2025 : जुलाई 2025 का महीना बहुत बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. अब दो दिन बाद  9 जून से अस्त हुए देवगुरु बृहस्पति 9 जुलाई 2025 को पूरी तरह से उदय (गुरु उदय) हो जाएंगे.

ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि जब गुरु अस्त रहते हैं, तब शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है इसके साथ ही कई बार आर्थिक, वैवाहिक और धार्मिक बाधाएं उत्पन्न होती हैं. लेकिन गुरूवार उदय होने के बाद अब सब कुछ बदलने वाला है.

गुरु उदय का यह समय 2025 के सबसे शुभ समयों में गिना जाएगा,  विशेष रूप से इसलिए क्योंकि यह श्रावण मास के बीच पड़ रहा है, धार्मिकों का कहना है कि इस समय स्वयं भगवान शिव भी पृथ्वी पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.

गुरु के उदय होने से फिर से आरंभ हो जाएंगे ये शुभ कार्य

  • विवाह, सगाई, मुंडन जैसे संस्कार
  • संपत्ति क्रय-विक्रय
  • नया व्यवसाय या निवेश
  • मंत्र दीक्षा और धार्मिक अनुष्ठान
  • शास्त्र अनुसार शिक्षा की शुरुआत

इन राशियों के लिए गुरु उदय बनेगा भाग्य उदय

बता दें कि इस समय गुरु का गोचर मिथुन राशि में हो रहा है, और अब उनका उदय कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक रहेगा.

मेष राशि

  • स्‍वयं निर्णय लेने की शक्ति बढ़ेगी और आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा
  • करियर में नई शुरुआत होगी
  • विवाह के योग प्रबल होंगे

सिंह राशि

  • शिक्षा व संतान से जुड़ी सभी समस्याएँ दूर होंगी
  • भाग्य का संयोग मिलेगा
  • जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा

धनु राशि

  • जीवन में आर्थिक लाभ होगा
  • नई यात्रा का योग
  • गुरु का विशेष संरक्षण भी मिलेगा

कर्क, मकर, मीन

  • रोग से राहत मिलेगी
  • मानसिक सुतंलन भी ठीक रहेगा
  • धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी

    गुरु उदय पर करें उपाय

     गुरुवार को व्रत रखें और पीली वस्तु का दान करें

    • ओम बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें
    • पीपल के साथ केले के वृक्ष की सेवा करें
    • ब्रह्मचर्य पालन और संयमित आहार पर ध्यान दें

देश-दुनिया आस्था, नीति और शिक्षा में नई ऊर्जा

  1. शिक्षा नीतियों में बदलाव के संकेत
  2. राजनीतिक विचारधारा में संतुलन और गुरुजन, वृद्धों की भूमिका में इजाफा
  3. धार्मिक आयोजनों में बढ़ोतरी, संत-महात्माओं की सक्रियता बढ़ेगी.
  4. शांति प्रयासों में तेजी, जहां युद्ध जैसी स्थिति हैं, वहां नई संधियां देखने को मिल सकती हैं.

  इसे भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप मस्क को दिया बड़ा झटका, जानें क्यों हुआ स्पेसएक्स रॉकेट परीक्षण स्थगित

 

Latest News

विदेश दौरे पर पीएम मोदी ने भेंट की भारत की पहचान, जानें किसे क्या दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से अपने 5 देशों के विदेश दौरे पर हैं. फिलहाल वह ब्राजील में ब्रिक्स...

More Articles Like This