Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला है. आज सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 288.27 अंक की गिरावट लेकर 82,902.01 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 73.90 अंक फिसलकर 25,281.35 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. निवेशकों की आज टीसीएस, टाटा एलेक्सी, आनंद राठी वेल्थ, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए), हिंदुस्तान यूनिलीवर, ग्लेनमार्क फार्मा, एजिस लॉजिस्टिक्स और मेटा इन्फोटेक जैसे शेयरों पर नजर है.
कौन से स्टॉक सबसे ज्यादा गिरे और चढ़े
शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, ट्रेंट के शेयर सबसे अधिक लुढ़के, जबकि एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक उछले. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग स्थिर कारोबार करते दिखे हैं. सेक्टरों में आईटी, मीडिया इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई.
क्या है बड़े स्टॉक्स का हाल
कारोबार के शुरुआती दौर में जेनमार्क के शेयरों में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.1 प्रतिशत से कम की बढ़त के साथ 57,000 के लेवल से ऊपर बना हुआ है. नतीजों के बाद, टीसीएस और टाटा एलेक्सी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
इसके साथ ही निफ्टी आईटी भी दबाव में कारोबार कर रहा है, जहाँ इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो और कोफोर्ज जैसे प्रमुख शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि टीसीएस के पहली तिमाही के नतीजे आईटी कंपनियों, खासकर लार्जकैप आईटी कंपनियों के लिए जारी संघर्ष का संकेत देते हैं. हालांकि, मिडकैप आईटी कंपनियों के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
ग्लोबल मार्केट में आज का रुख
एक खबर के अनुसार, एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त लेकर कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को पॉजिटिव दायरे में बंद हुए. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 फीसदी बढ़कर 68.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने राष्ट्रीय जनता दल पर साधा निशाना,जानिए क्या कुछ कहा ?