Bee Army : चीन हर साल अपने डिफेंस बजट पर करोड़ों रुपए खर्च करता आ रहा है. लेकिन इस बार उसके चीनी सेना में मधुमक्खियों की भी एंट्री हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, हम सभी जानते हैं कि चीन वर्तमान समय में देशों से काफी है. वहीं चीनी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिससे मधुमक्खियों को अपने इशारों पर उड़ाया जा सकता है.
काफी हद तक कामयाब हुआ चीन
इस दौरान मधुमक्खियों का झुंड चीन के लिए युद्ध में बड़ा हथियार साबित हो सकता है. ऐसे में मधुमक्खियों को अपने कंट्रोल में रखने के लिए दुनिया का सबसे हल्का ब्रेन कंट्रोलर बनाया है, जिससे उसे रोबोट की तरह उड़ाया जा सके. इसके साथ ही चीन इसमें काफी हद तक कामयाब साबित हुआ है.
दुनिया की सबसे हल्की माइंड कंट्रोलर मशीन
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन के आविष्कार के लिए साउथ चाइना का कहना है कि ब्रेन कंट्रोलन बनाने वाले बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने दुनिया का सबसे हल्का ब्रेन कंट्रोलर बनाकर दिखाया है, बता दें कि इसका वजन महज 74 मिलीग्राम है. इस दौरान टेस्टिंग लैब में ब्रेन कंट्रोलर लगाने के बाद 10 में से 9 मधुमक्खियों ने वैज्ञानिकों की कही दिशा में उड़ान शुरू कर दियाः
इस प्रकार काम करता है ब्रेन कंट्रोलर
जानकारी के मुताबिक, इस ब्रेन कंट्रोलर को मधुमक्खियों की पीठ पर लगाया जाता है और 3 सुईयों की मदद से उनके दिमाग में मामूली छेद किए जाते हैं. बताए जाने के अनुसार उनमें भ्रम पैदा होता है और वो उड़ने की कमांड फॉलो करने लगती हैं. आदेशानुसार मधुमक्खियां दाएं, बाएं, आगे और पीछे की तरफ उड़ती हैं और इस कमांड को बखूबी फॉलो करती है.
इसे भी पढ़ें :- सावन के इस पवित्र माह में घर के इन जगहों पर जलाएं दिए, खुलेंगे किस्मत के ताले