Ravi Kishan Birthday: भाजपा सांसद रवि किशन ने पत्नी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना, आचार्य पवन त्रिपाठी ने भेंट की सिद्धिविनायक की प्रतिमा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ravi Kishan Birthday: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट (Gorakhpur Lok Sabha Seat) से सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) आज यानी 17 जुलाई 2025 को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें देश-दुनिया से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर रवि किशन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

सिद्धिविनायक मंदिर में रवि किशन ने की पूजा-अर्चना

भाजपा सांसद रवि किशन आज अपनी पत्नी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी (Acharya Pawan Tripathi) भी मौजूद रहे. उन्होंने सांसद रवि किशन को सिद्धिविनायक की एक प्रतिमा भेंट की.

मुंबई में हुआ था रवि किशन का जन्म

रवि किशन का जन्म 1969 में मुंबई हुआ था. उन्होंने रिजवी कॉलेज बांद्रा वेस्ट, मुंबई में केवल 12 वीं तक पढ़ाई की है. उनका परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत से ताल्लुक रखता है, जहां रवि किशन करीब 7 साल तक रहे थे.

1993 में प्रीति शुक्ला से की थी शादी

रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी और कपल के 4 बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां. उनकी बेटी रीवा किशन ने साल 2020 में फिल्म सब कुशल मंगल के साथ बॉलीवुड में एंट्री की है. साल 2006 में रवि किशन ने टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था.

पीतांबर फिल्म से Ravi Kishan ने बॉलीवुड में किया डेब्यू

रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘पीतांबर’ से की थी जो कि साल 1992 में रिलीज हुई थी. हालांकि उन्हें भोजपुरी सिनेमा से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई. उनकी फिल्म ‘सइयां हमार’ साल 2003 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अलग-अलग भाषा की फिल्मों में किया काम रवि किशन ने भोजपुरी और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. कड़ी मेहनत के दम पर आज रवि किशन इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
Latest News

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज...

More Articles Like This