Fish Venkat : अपने अनोखे लहजे और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर फिश वेंकट का निधन हो गया, इनका असली नाम वेंकट राज था. प्राप्त जोनकारी के अनुसार इन एक्टर का कई महीनों से किडनी का इलाज चल रहा था. हाल ही में उनके शरीर को कमजोर महसूस किए जानें के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया कि उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी, ऐसे में उन्हें पवन कल्याण और विश्वक सेन से आर्थिक मदद मिली.
एक्टर कॉमेडी रोल के लिए थे मशहूर
लेकिन जांच के मुताबिक, मैचिंग डोनर न मिल पाने पर किडनी फेल हो गई और उनका निधन हो गया. बता दें के ये साउथ के एक्टर ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही फिल्म की इंडस्ट्री में फिश वेंकट अपने कॉमेडी रोल के लिए भी काफी मशहूर थे.
डॉक्टरों ने दी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह
मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि हैदराबाद के एक अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था, लेकिन समय पर किडनी न मिल पाने पर फिश वेंकट का निधन हो गया. इस दौरान डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने इन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. लेकिन, आर्थिक परेशानी के चलते एक्टर का परिवार उनका मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च नहीं उठा सका.
आर्थिक तंगी के कारण न हो पाया इलाज
जानकारी के मुताबिक, वेंकट काफी समय से किडनी और लिवर की गंभीर की समस्या से जूझ रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में सेहत पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा हालत गंभीर देखने पर परिवार उचित चिकित्सा देखभाल के लिए आर्थिक मदद की तलाश में थे. ऐसे में उनकी बेटी श्रावंथी ने अपील करते हुए कहा कि वे उनके जीवन के लिए जरूरी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद चाहिए. लेकिन वेंकट की हालत बिगड़ती गई और आखिरकार वह जिंदगी से जंग हार गए.
इस फिल्म से की शुरूआत
फिल्म की दुनिया में ये एक्टर काफी लंबे समय से अपनी हास्य और सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे और अक्सर तेलंगाना भाषा वाली फिल्मों में ही नजर आते थे. जानकारी देते हुए बता दें कि ये एक्टर 1971 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में जन्मे फिश वेंकट ने साल 2000 की फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत की.
इस फिल्म से बनाई पहचान
ज्यादातर स्क्रीन पर उन्होंने निगेटिव भूमिकाएं निभाईं. लेकिन बाद में कुछ फिल्मों में कॉमेडियन बन दर्शकों को खूब हंसाया. इसके साथ ही ‘गब्बर सिंह’, ‘अधूर’, ‘डीजे टिल्लू’ जैसी शानदार फिल्मों से उन्होंने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई.
इसे भी पढ़ें :- BRICS से बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दी टैरिफ की धमकी, कहा- ‘बहुत जल्दी खत्म…’