जापान के पीएम इशिबा को तगड़ा झटका, दोनों सदनों में खोया बहुमत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) को बड़ा झटका लगा है. एलडीपी ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत खो दिया है. जापानी पीएम शिगेरु इशिबा का सत्तारूढ़ गठबंधन सोमवार को एक संसदीय चुनाव में 248 सीटों वाले ऊपरी सदन में बहुमत हासिल करने में असफल रहा. जापान की संसद ‘डायट’ के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ काउंसलर्स’ की 248 सीटों में से 124 के लिए रविवार को मतदान हुआ था.

सरकारी मीडिया के मुताबिक, इशिबा की ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (LDP) और उसके गठबंधन सहयोगी कोमेइतो को बहुमत बनाए रखने के लिए उसके पास पहले से मौजूद 75 सीट के अलावा 50 सीट जीतने की आवश्‍यकता था. लेकिन गठबंधन 47 सीट ही हासिल कर पाया. एक सीट पर अभी फैसला नहीं हुआ है.

निचले सदन के चुनाव में मिली हार

पीएम इशिबा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए इसे दूसरे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. गठबंधन को इससे पहले हुए निचले सदन के चुनाव में भी हार मिली थी. हार के बाद इशिबा के नेतृत्व वाला गठबंधन दोनों सदनों में अल्पमत में आ गया है. नए घटनाक्रम से जापान में राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है. पार्टी की 1955 में स्थापना के बाद से यह पहली बार है जब एलडीपी ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत खो दिया है.

इस हार के बाद भी पीएम इशिबा ने आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए पद पर बने रहने का दृढ़ संकल्प जाहिर किया है. वैसे यहां यह भी जानकारी दें कि उच्‍च सदन में बहुमत खोने के बाद भी इशिबा सरकार में तुरंत परिवर्तन नहीं होगा क्योंकि ऊपरी सदन के पास किसी नेता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का अधिकार नहीं है.

प्रधानमंत्री इशिबा ने कहा…

पीएम इशिबा ने कहा, ‘‘मैं शीर्ष पार्टी के प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा और देश के लिए काम करूंगा.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक कठिन स्थिति है.। मैं इसे विनम्रता और ईमानदारी से स्वीकार करता हूं.’’ उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी के खराब प्रदर्शन का वजह यह भी हो सकता है कि उनकी सरकार ने महंगाई को कम करने के लिए जो कदम उठाए हैं उनका फायदा लोगों को अभी तक नहीं मिला हो.

क्या कह रहा था एग्जिट पोल?

पीएम इशिबा ने 125 सीट के साधारण बहुमत का लक्ष्य रखा था जिसका मतलब है कि उनकी ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ और उसके बौद्ध समर्थित गठबंधन सहयोगी कोमेइतो को पहले से मौजूद 75 सीट में 50 सीट और जीतने की आवश्‍यकता थी, लेकिन पार्टी इस आकड़े तक पहुंचने में असफल रही. ‘एग्जिट पोल’ (मतदान के बाद के सर्वेक्षण) में भी इशिबा की हार की संभावना व्‍यक्‍त की गई थी.

जापान के ‘एनएचके’ टेलीविजन की ओर से जारी ‘एग्जिट पोल’ के मुताबिक, प्रधानमंत्री के गठबंधन को 32-51 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि अन्य चैनल ने अनुमान लगाया था कि उनके गठबंधन को 40 से अधिक सीट प्राप्‍त हो सकती है.

ये भी पढ़ें :-  पहली तिमाही में 47% बढ़ा भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात, US, UAE, चीन शीर्ष गंतव्य

 

 

Latest News

महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाने वाले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में यशवंतराव चव्हाण को संयुक्त महाराष्ट्र आन्दोलन के बाद राज्य में मंगल कलश को लाने...

More Articles Like This