पाकिस्तान ने अपने ही मुल्क में किया धमाका, परीक्षण के समय अपने लक्ष्य से भटकी मिसाइल

Must Read

PAKISTAN : अपनी सैन्य गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान ने एक और बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि पाकिस्‍तान ने एयर एक्सरसाइज के बाद अरब सागर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान 23 से 25 जुलाई तक पाकिस्तान ने  उत्तरी अरब सागर क्षेत्र में नौसेना की ओर से लाइव फायरिंग ड्रिल को लेकर नोटम (Notice to Airmen) जारी किया है. पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस नोटिस का मतलब है कि इन तारीखों में इस इलाके में एयर और नेविगेशन गतिविधियों पर असर पड़ेगा.

हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक, उनका यह परीक्षण पूरी तरह विफल रहा. बताया जा रहा है कि परीक्षण के दौरान मिसाइल अपने लक्ष्य से भटक गई और डेरा गाजी खान (पंजाब प्रांत) में एक परमाणु केंद्र के पास विस्फोट हुआ. इसके साथ ही लूप सेहरानी लेवी स्टेशन के पास ग्रेपन रैवाइन में गिरा मलबा तेज धमाके का कारण बना, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

बलूचिस्तान में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद पाकिस्तान की सेना ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी और मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाई साथ ही नागरिकों को घरों में रहने के निर्देश दिए. ऐसे में यह घटना पाकिस्तान की मिसाइल क्षमताओं पर सवाल उठाती है. इसके साथ ही बलूचिस्तान में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है.

लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल

युद्ध के दौरान पाकिस्‍तान की शाहीन-3 मिसाइल लंबी दूरी तक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज लगभग 2750 किलोमीटर है. बता दें कि इसका निर्माण चीन की तकनीकी मदद से 2000 दशक में हुआ था. जो कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इस दौरान पाकिस्‍तान इस मिसाइल को भारत के रणनीतिक जवाब के रूप में देखता है, लेकिन बार-बार इसकी असफलता के परीक्षण इसकी विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं.

इसे भी पढ़ें :- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तोड़ा प्रोटोकॉल! बिन बताए पहुंच गए राष्ट्रपति भवन

Latest News

EPFO ने मई में 20.06 लाख सदस्यों को जोड़कर बनाया ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस वर्ष मई में 20.06 लाख सदस्यों का नेट एडिशन दर्ज किया, जो...

More Articles Like This