पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होगी आज, 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगी ‘सम्मान निधि’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी के बनौली गांव से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इस मौके पर देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में करीब 20,500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता ट्रांसफर की जाएगी. इस रकम को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजा जाएगा.

2019 में शुरू की गई थी योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसे फरवरी 2019 में शुरू किया गया था. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है. इस योजना के तहत 6,000 रुपए प्रति वर्ष की सहायता तीन बराबर किस्तों में किसानों को दी जाती है. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. योजना की शुरुआत से अब तक (2019 से लेकर 19वीं किस्त तक), 3.69 लाख करोड़ रुपए देशभर के किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. शनिवार को जारी की जा रही 20वीं किस्त से किसानों को और अधिक आर्थिक मजबूती मिलेगी.

संकट के समय किसानों को देती है राहत

इससे पहले 19वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार से जारी की थी. उस समय भी 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी. भारत के लगभग 85 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिनके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है. ऐसे छोटे और सीमांत किसानों के लिए पीएम-किसान योजना एक जीवन रेखा की तरह काम करती है. यह पैसा किसानों को बोवाई या कटाई के समय मिलता है. यह योजना एक तरह का सुरक्षा कवच बन गई है, जो संकट के समय किसानों को राहत देती है.

क्या है इस योजना की खासियत

पीएम-किसान योजना (PM kisan Samman Nidhi) की सबसे बड़ी खासियत इसका पूरी तरह डिजिटल होना है. जनधन अकाउंट, आधार, और मोबाइल फोन की मदद से यह योजना देश के कोने-कोने में तेज और पारदर्शी तरीके से काम करती है. इस योजना के लिए किसान खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना के लिए जमीन का रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से वेरीफाई होता है और पैसा सीधे खाते में आता है. पीएम-किसान योजना से प्रेरित होकर सरकार ने कुछ नई डिजिटल पहल भी शुरू की हैं. किसान ई-मित्रा एक वॉइस-बेस्ड चैटबॉट है, जो किसानों को उनकी भाषा में जानकारी देता है. वहीं, एग्री स्टैक किसानों को व्यक्तिगत और समय पर सलाह देने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है.

ये भी पढ़ें- मालेगांव ब्लास्ट मामल: योगी आदित्यनाथ को भी फंसाने का था दबाव, गवाह ने किया बड़ा खुलासा

Latest News

PM Modi in Dhar: ‘ये नया भारत है, किसी की परणामु धमकियों से नहीं डरता’, धार से पाकिस्तान को पीएम मोदी का कड़ा संदेश

PM Modi in Dhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं....

More Articles Like This