जम्मूः जम्मू-कश्मीर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां CRPF का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जहां तीन जवानों की जान चली गई है, वहीं कई घायल हो गया. सूचना पर पहुंची टीम बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
उधमपुर जिले के बसंतघड़ क्षेत्र में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उधमपुर जिले के बसंतघड़ क्षेत्र में हुआ है. क्षेत्र के कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.
एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा
घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. इस संबंध में उधमपुर एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया है. इलाज के लिए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
बसंतगढ़ से वाहन से लौट रहे थे जवान
घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया. इससे तीन जवानों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. यह दुर्घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई. उस समय जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे. वाहन में अर्धसैनिक बल की 187वीं बटालियन सवार थी.
LG मनोज सिन्हा ने जताया दुख
हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय द्वारा घटना पर ट्वीट किया गया, उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं. हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.