अदाणी पावर को बिहार में ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट के लिए मिला एलओआई, 3 अरब डॉलर का निवेश प्रस्तावित

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी पावर (Adani Power) बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में एक नया कदम उठाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी को राज्य में 2,400 मेगावाट क्षमता वाले ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्रोजेक्ट (Greenfield Thermal Power Project) के निर्माण और संचालन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्राप्त हुआ है. यह परियोजना करीब 3 अरब डॉलर (लगभग ₹25,000 करोड़) के निवेश से विकसित की जाएगी. इस परियोजना के लिए अदाणी पावर ने बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) द्वारा आयोजित निविदा प्रक्रिया में भाग लिया था. कंपनी को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) को 2,274 मेगावाट बिजली की आपूर्ति का ठेका मिला है.

अदाणी पावर को बिहार में 2,400 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की मंजूरी

बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती क्षेत्र में एक अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना स्थापित की जाएगी. इस ग्रीनफील्ड थर्मल प्रोजेक्ट के लिए अदाणी पावर ने टेंडर प्रक्रिया में सबसे प्रतिस्पर्धी दर पर सफल बोली लगाई है. कंपनी 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली की आपूर्ति करेगी. अनुबंध के अनुसार, 800 मेगावाट क्षमता की तीन अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा.

यह परियोजना डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर आधारित होगी. निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. पहली यूनिट 48 महीनों के भीतर और अंतिम यूनिट 60 महीनों के भीतर चालू करने का लक्ष्य है. अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. बी. ख्यालिया ने इस अवसर पर कहा, “बिहार में 2,400 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना के विकास और संचालन की जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए गर्व की बात है.” उन्होंने आगे कहा कि लगभग 3 अरब डॉलर के निवेश से तैयार होने वाला यह पावर प्लांट न सिर्फ राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि औद्योगिक विकास को भी नया आयाम देगा.

अदाणी पावर का नया प्लांट राज्य को देगा उच्च गुणवत्ता वाली बिजली

उन्होंने कहा, हमारा प्लांट एक उन्नत, कम उत्सर्जन वाला अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्लांट होगा और राज्य को विश्वसनीय, प्रतिस्पर्धी मूल्य पर और उच्च गुणवत्ता वाली बिजली की आपूर्ति करेगा. इस प्रोजेक्ट से निर्माण प्रक्रिया के दौरान 10,000-12,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है और संचालन शुरू होने पर 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस प्लांट को केंद्र सरकार की शक्ति नीति के तहत आवंटित कोयला लिंकेज से ईंधन मिलेगा.

कंपनी ने कहा कि उसे समय पर एलओए (लेटर ऑफ अवार्ड) मिलने की उम्मीद है और उसके बाद, राज्य की बिजली कंपनियों के साथ बिजली आपूर्ति समझौता (पीएसए) किया जाएगा. अदाणी पावर भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल उत्पादक कंपनी है. कंपनी की स्थापित थर्मल पावर क्षमता 18,110 मेगावाट है, जो गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 12 बिजली प्लांट में फैली हुई है, इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट का एक सोरल एनर्जी प्लांट भी है.

यह भी पढ़े: भारत में पिछले 11 वर्षों में 6 गुना बढ़ा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उत्पादन

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This