विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, अहिंसा विश्व भारती वर्ल्ड पीस सेंटर के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश, और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को शांति, सद्भाव और परमाणु अस्त्र निरस्तीकरण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लंदन में ‘इंटरनेशनल पीस प्राइज’ से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार ‘इंटरनेशनल मार्च फॉर न्यूक्लियर डिसआर्मामेंट एंड पीसफुल वर्ल्ड’ के दौरान हाइड पार्क, लंदन में दिया जाएगा.
शांति और अहिंसा के लिए सम्मानित किया जाएगा
जैन आचार्य लोकेश जी को विश्व शांति, अहिंसा, और अंतर-धार्मिक सौहार्द्र के लिए उनके निरंतर प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है. उन्हें इस सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायविद परिषद के अध्यक्ष और परमाणु निरस्तीकरण के संयोजक डॉ. आदिश द्वारा 9 अगस्त 2025 को लंदन में सम्मानित किया जाएगा.
तीनों नेताओं के प्रयासों को सराहा गया
आचार्य लोकेश जी ने वर्ल्ड पीस सेंटर में आयोजित एक सभा में कहा कि विश्व के लोगों के कल्याण और शांति के लिए परमाणु हथियारों, युद्ध और हिंसा से दूर रहना आवश्यक है. सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों, आध्यात्मिक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर विश्व शांति के लिए प्रयास करने होंगे.
अहिंसा विश्व भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश तिवारी, श्री हितेश जैन, श्रीमती केनू अग्रवाल, सुश्री तारकेश्वरी मिश्रा, योगाचार्य करण, योगाचार्य देवचंद्र, विनीत कुमार, दयाराम सहित वर्ल्ड पीस सेंटर के सहयोगियों और कार्यकर्ताओं ने आचार्यश्री को शुभकामनाएं दीं. यह सम्मान उन सभी के लिए प्रेरणा है जो युद्ध, हिंसा और परमाणु खतरे के बीच विश्व में शांति स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं.