चेन्नई: कार्गो विमान के इंजन में लगी आग, पायलट ने की सुरक्षित लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चेन्नई: मंगलवार को मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से आ रहे कार्गो विमान के इंजन में अचानक चेन्नई में आग लग गई. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये विमान मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से आ रहा था. लैंडिंग के वक्त कार्गो विमान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इंजन में आग लगने के बावजूद भी आपातकालीन लैंडिंग नहीं की गई. पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया.

दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

सूत्रों के अनुसार, विमान के चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने के तत्काल बाद, स्टैंडबाय पर मौजूद दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

Latest News

Agra: पुलिस ने आगरा के होटल से बाबा चैतन्यानंद को दबोचा, छात्राओं से छेड़छाड़ का है आरोप

आगराः छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपों के मामले में फरार प्रबंधन संस्थान के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को...

More Articles Like This