Ranchi में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मारी ऑटो रिक्शा में टक्कर, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Must Read

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. हादसा बुधवार देर रात अंगारा थाना क्षेत्र के रांची- पुरुलिया मार्ग पर चामघाटी में हुआ. जहां एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की आमने- सामने टक्कर हो गई थी.

गंभीर रूप से घायल महिला रिम्स में भर्ती

अंगारा थाना प्रभारी हीरालाल साह के मुताबिक, इस हादसे में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, ऑटोरिक्शा रांची जा रहा था, इसी बीच मुरी की ओर जा रहे ट्रक से उसकी आमने- सामने टक्कर हो गई.

धान से लदे ट्रक ने मारी ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक गयासुद्दीन अपने परिवार के साथ टेंपो से झालदा से रांची लौट रहे था. जैसे ही वह अनगड़ा के चमघटी के पास पहुंचा ही था, कि रांची की ओर से पुरुलिया जा रहे धान से लदा एक ट्रक तेज रफ्तार में गलत दिशा से आया और ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ऑटो को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया, फिर ऑटो पर चढ़ गया था.

ट्रक चालक ने वाहन पर से खो दिया था नियंत्रण

पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. जिससे यह जोरदार टक्कर हुई. टक्कर के कारण ट्रक पलट गया. इसी बीच चालक मौके से भाग निकला. हादसे में रांची के कांटाटोली निवासी ऑटो- रिक्शा चालक शेख गयासुद्दीन, उनकी मां आयशा खातून, उनकी पत्नी जोराद्दीन और उनके बेटे शेख अमन की मौत हो गई. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की जांच चल रही है.

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This