69 साल के हुए पूर्व क्रिकेटर Sandeep Patil, BCCI ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sandeep Patil Birthday: 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य, पूर्व क्रिकेटर और कोच संदीप पाटिल आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर बीसीसीआई ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है.

Sandeep Patil के योगदान को किया याद

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें संदीप पाटिल को 1983 विश्व कप के दौरान उनकी शानदार बल्लेबाजी और बाद में कोच व चयनकर्ता के रूप में उनके योगदान के लिए याद किया गया. संदीप पाटिल 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ जीत में उनकी 32 रन की पारी बेहद अहम रही थी.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में किया था डेब्यू

18 अगस्त 1956 को मुंबई में जन्मे (Sandeep Patil Birthday) संदीप पाटिल दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे. भारत के लिए उन्होंने 15 जनवरी 1980 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. पूर्व क्रिकेटर का वनडे में डेब्यू 6 दिसंबर 1980 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. संदीप पाटिल ने 29 टेस्ट में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1,588 रन बनाए और 9 विकेट लिए. वहीं, 45 वनडे में 9 अर्धशतक लगाते हुए 1,005 रन बनाए और 15 विकेट अपने नाम किए.

संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े रहे

संदीप पाटिल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े रहे और कोचिंग की दुनिया में एक्टिव थे. पाटिल 14 नवंबर 1996 को केन्या के कोच बने थे. उनकी कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ाकर वनडे विश्व कप 2003 तक किया गया. 2003 विश्व कप में केन्या ने संदीप पाटिल की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया था. 2003 वनडे विश्व कप, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया, उसमें केन्या ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और अपने क्रिकेट इतिहास में अब तक का एकमात्र सेमीफाइनल खेला. पाटिल 27 सितंबर 2012 से सितंबर 2016 तक बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष रहे थे. उसी दौर में भारत ने 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह बोलें- ‘पहलगाम हमले के बावजूद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना बेईमानी…क्या महत्वपूर्ण है? BCCI को समझने की जरूरत!’

Latest News

दुनिया के टॉप 15 लग्जरी हाउसिंग मार्केट में भारत के तीन शहर शामिल: Report

नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे भारतीय शहर वैश्विक रियल एस्टेट बाजार में शीर्ष 15 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. यह उपलब्धि उच्च मांग और स्थिर प्रॉपर्टी वैल्यू की वजह से संभव हुई है.

More Articles Like This