भारत के दो दिवसीय दौरे पर चीन के विदेश मंत्री, एस जयशंकर और एनएसए डोभाल से करेंगे मुलाकात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chinese Foreign Minister Wang Yi: चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वो विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके साथ ही राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगे. वांग यी की यह यात्रा हाल ही में होने वाली पीएम मोदी की यात्रा से पहले हो रही है.

दोनों देशों के नेताओं के इस मुलाकात के दौरान भारत-चीन विवादित सीमा पर स्थायी शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए नए उपायों पर चर्चा हो सकती है, जिनसे दोनों देशों के बीच विश्वास को और मजबूती मिले. चीनी विदेश मंत्री की इस यात्रा को 2020 में गलवान घाटी में हुई घातक झड़पों के बाद गंभीर तनाव में आए दोनों पड़ोसी देशों द्वारा अपने संबंधों को फिर से बनाने के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.

नई दौर की वार्ता के लिए भारत आ रहे वांग यी

सीमा मुद्दे को लेकर वांग यी मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ नए दौर की बातचीत के लिए विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की एक नई दौर की वार्ता के लिए भारत आएंगे. बता दें कि वांग यी और अजित डोभाल सीमा वार्ता के लिए नामित विशेष प्रतिनिधि हैं. ऐसे में चीनी विदेश मंत्री सोमवार शाम लगभग 4:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. जिसके बाद वो शाम 6 बजे द्विपक्षीय चर्चा के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मिलेंगे.

बैठकों में दोनों पक्ष कई प्रमुख मुद्दों पर कर सकते हैं विचार-विमर्श

वहीं, मंगलवार की सुबह, वांग यी करीब 11 बजे एनएसए डोभाल के साथ विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की वार्ता का एक नया दौर आयोजित करेंगे. बैठकों में दोनों पक्ष सीमा की स्थिति, व्यापार और उड़ान सेवाओं की बहाली सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. इसके बाद मंगलवार शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढें:-यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky पहुंचे अमेरिका, Donald Trump से करेंगे मुलाकात

Latest News

Aaj Ka Rashifal: प्रेम, करियर और धन के मामलों में किस राशि की खुलेगी किस्मत? जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This