Ajab-Gajab: 17 साल बाद चोरी हुई बच्ची की जुड़वा बहन से हुई मुलाकात, सामने आया दिल दहला देने वाला सच!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajab-Gajab: कल्पना कीजिए उस लड़की पर क्या बीती होगी जब 17 साल बाद उसे पता चला कि जिस औरत को वह अपनी मां समझती रही, वह असल में उसकी मां ही नहीं थी, बल्कि उसी ने उसे चुराया था. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद क्या कोई लड़की उस महिला से नफरत कर सकती है? जी हाँ, यह हकीकत किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है्.

17 साल पहले एक महिला ने एक नन्हीं बच्ची को चुरा लिया और अपनी बेटी की तरह पाला-पोसा, प्यार दिया. लेकिन कुछ सालों बाद एक साधारण सी तस्वीर ने इस दिल को छू लेने वाली कहानी का सच उजागर कर दिया.

फोटो ने खोला राज

तस्वीर के जरिए पता चला कि चोरी हुई लड़की की एक जुड़वां बहन भी थी. यह खुलासा इतना बड़ा था कि डीएनए टेस्ट कराने के बाद असली माता-पिता की पहचान भी सामने आ गई.

17 साल पहले हुई बच्चे की चोरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कहानी 1997 में शुरू हुई. केपटाउन के ग्रूटे स्कूर अस्पताल में मात्र तीन दिन की बच्ची जेफेनी नर्स को एक अजनबी महिला ने अचानक चुरा लिया. उस समय बच्ची की मां, सेलिन नर्स, ने बताया कि एक अजीब महिला ने उसे बेड से उठाकर ले गई.

परिजन तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला.

एक तस्वीर ने उजागर किया सच

यह घटना केवल एक राज्य तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. लोगों ने बच्ची की खोज में मदद करने की कोशिश की, लेकिन सारे प्रयास व्यर्थ साबित हुए.

करीब 17 साल बाद, 2015 में, मिशे सोलोमन अपनी बहन के स्कूल गई. वहीं उसकी सहेली ने कहा कि मिशे उसकी जुड़वां बहन जैसी दिखती है. यह सुनकर मिशे चौंक गई.

वास्तव में यह खुलासा बहुत ही हैरान कर देने वाला था, क्योंकि उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उसकी हमशक्ल मौजूद हो सकती है.

बात और आगे बढ़ी

मिशे की दोस्त ने उसे एक फोटो दिखाई, जिसमें मिशे और उसकी बहन की तस्वीरें लगभग एक जैसी नजर आ रही थीं। यह देखकर मिशे और भी हैरान हो गई.

फोटो को ध्यान से देखने के बाद मिशे ने अपनी मां से सवाल पूछने शुरू किए। शुरुआत में उसकी मां ने सवालों को नजरअंदाज किया, लेकिन मिशे हार मानने वाली नहीं थी.

एक समय ऐसा जब खुल गया राज

मामला जब सामाजिक कार्यकर्ताओं के कानों तक पहुंचा, उन्होंने इसकी गहन जांच शुरू कर दी. सबसे पहले डीएनए टेस्ट करवाया गया.

जब डीएनए टेस्ट का नतीजा आया, तो सभी हैरान रह गए. जांच में यह साफ हुआ कि मिशे सोलोमन और जेफेनी नर्स एक ही व्यक्ति हैं. साथ ही पता चला कि करीब 20 साल पहले लवोना सोलोमन ने जेफेनी नर्स को चुरा लिया था.

यह भी पढ़े: King Cobra 18 Feet Viral Video: 18 फीट का जहरीला King Cobra! वीडियो देख बोले लोग – चमत्कार या चेतावनी?

Latest News

Hartalika Teej 2025: पहली बार रखने वाली हैं हरतालिका तीज का व्रत, तो जान लें ये जरूरी नियम

Hartalika Teej 2025: प्रत्येक वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तीथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत...

More Articles Like This