Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली में आज हैरान करने वाली घटना हुई है. एक शख्स ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया. आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर भी खींचा और उनके साथ धक्का-मुक्की की. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया. आरोपी ने पहले सीएम को कुछ पेपर दिखाया. उसी दौरान थप्पड़ मारने की कोशिश की. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. आरोपी को सिविल लाइंस थाने में लाकर जिला पुलिस और स्पेशल सेल टीम पूछताछ कर रही है.
गुजरात का रहने वाला है आरोपी राजेश खमजी
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि आरोपी का नाम राजेश खिमजी सकरिया है. उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है. आरोपी गुजरात के राजकोट का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि आरोपी ने किन कारणों से मुख्यमंत्री पर हमला किया है. इस हमले के पीछे कोई साजिश तो नहीं है?
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनसुनवाई के दौरान बैठकर लोगों की समस्या सुन रही थी. इसी बीच एक शख्स सीएम के पास पहुंचा और पहले तो उसने कागज फेंके और फिर सीएम पर हमला कर दिया.
घटना की जानकारी होते ही सीएम आवास पहुंचे बीजेपी नेता
बताया कि आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर खींचा, जिससे टेबल में उनका सिर लड़ गया. उनके सिर में चोट लगी है. फिलहाल, डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है. उधर, घटना की जानकारी होते ही बीजेपी के तमाम नेता मुख्यमंत्री के आवाज पर पहुंच गए.