पलवल: गोली मारकर अग्निवीर की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पलवल: हरियाणा में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां गोली मारकर अग्निवीर की हत्या कर दी गई. यह वारदात मांदकोल गांव में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.

छुट्टी मनाने घर आया था अग्निवीर बलदेव

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बलदेव (20 वर्ष) के रूप में हुई है. वह इसी वर्ष अग्निवीर भर्ती हुआ था. बलदेव अपने पैतृक घर पर छुट्टी मनाने आया हुआ था, जहां देर रात सोते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

मृतक के पिता खेमचंद के मुताबिक

मांदकोल गांव निवासी मृतक के पिता खेमचंद के मुताबिक, उनका पुत्र बलदेव वर्ष 2024 में सेवा में बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था. खेमचंद ने बताया कि बीते महीने उनके भाई बिशन शर्मा पर गांव के ही राजेंद्र, नरेश, बंसी, मंजू ने हमला किया था. उक्त आरोपितों ने बिशन शर्मा पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था, जिसका मुकदमा गदपुरी थाने में दर्ज है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस मामले को वापस लेने के लिए उक्त आरोपित लगातार उनके परिवार पर दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. खेमचंद ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी सूचना बघोला चौकी में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मकान में अकेला सो रहा था बलदेव

पुलिस को दिए गए बयान में खेमचंद ने कहा कि हमलावरों ने उनके बेटे बलदेव को फोन पर भी कई बार धमकी दी थी. मंगलवार को बलदेव सेना से छुट्टी पर गांव आया था. बुधवार को वह गांव के बाहर स्थित अपने खेत वाले पुराने मकान में अकेला सो रहा था. इसी दौरान आरोपितों ने मिलकर बलदेव के सिर में गोली मार उसकी हत्या कर दी.

गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी ने बताया

इस संबंध में गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी ने बताया कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम के कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. खेमचंद की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Latest News

वाराणसी के किसानों को अप्रैल से अब तक यूरिया और DAP पर मिली 68 करोड़ 59 लाख से अधिक की सब्सिडी

केवल उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर...

More Articles Like This