Jammu Crime: बॉर्डर के पास पकड़ा गया कबूतर, मिली धमकी भरी चिट्ठी, अलर्ट हुई सुरक्षा एजेंसियां

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू: जम्मू से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कश्मीर में जम्मू जिले के आरएस पुरा के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक कबूतर को पकड़ा है. इस कबूतर के पंजों में बंधी एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में जम्मू रेलवे स्टेशन को IED ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी गई थी. कबूतर के पकड़ में आने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है.

इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संभवत: पाकिस्तान की ओर से आया यह कबूरत 18 अगस्त की रात करीब 9 बजे कटमरिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया.

जाने क्या लिखा था चिट्ठी में

पकड़े गए कबूतर के पंजों में बंधी चिट्ठी में उर्दू और अंग्रेजी में धमकी भरा संदेश लिखा था, जिसमें ‘कश्मीर फ्रीडम’ और ‘टाइम हैज कम’ जैसे शब्द लिखे गए थे. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान पहले भी भारत की सीमा में गुब्बारे, झंडे और कबूतरों के जरिए अलग-अलग तरीके से संदेश भेजता रहा है, लेकिन यह पहली बार है, जब एक कबूतर के साथ इतनी गंभीर धमकी वाला संदेश पकड़ा गया है. सुरक्षा एजेंसियां मौजूदा खतरे और भारत-विरोधी साजिशों के मद्देनजर इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं.

Jammu pigeon threat, border security alert, IED blast threat

रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास सख्त की गई सुरक्षा

सूत्रों की माने तो, सुरक्षा बल इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह कोई शरारत थी, या फिर कोई सुनियोजित साजिश. एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा, ‘ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. यह संभव है कि कबूतर को विशेष रूप से ट्रेनिंग देकर सीमा पार से भेजा गया हो.’ इस घटना के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया है. स्थानीय पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Latest News

वाराणसी के किसानों को अप्रैल से अब तक यूरिया और DAP पर मिली 68 करोड़ 59 लाख से अधिक की सब्सिडी

केवल उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर...

More Articles Like This