संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर लगी सेंध, पेड़ के सहारे दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है. आज शुक्रवार को एक युवक पेड़ के सहारे दीवार फांदकर भीतर घुस गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल उस घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है.

सुबह करीब 6.30 बजे संसद भवन में घुसा

संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद ही ये घटना घटी है. कहा जा रहा कि एक युवक पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा फिर संसद भवन परिसर के अंदर घुस गया. व्यक्ति ने रेल रेल भवन की ओर से दीवार फांदी. फिर वो नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. युवक आज सुबह करीब 6.30 बजे संसद भवन के भीतर घुसा. तभी संसद भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

पिछले साल भी हुई थी Parliament Security Breach

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब संसद भवन की सुरक्षा में चुक हुई है. पिछले साल भी ऐसी ही घटना घटी थी, जब एक 20 साल का युवक संसद भवन एनेक्सी में घुस गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमे व्यक्ति सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा पकड़े हुए नजर आ रहा था. हालांकि, जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.

2023 में भी घटी थी ऐसी घटना

साल 2023 में संसद हमले के बरसी के दिन भी संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगी थी. संसद में जारी कार्यवाही के बीच सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो युवक लोकसभा कक्ष में घुस गए. दोनों ने संसद में दर्शक दीर्घा से कूदने के बाद लोकसभा कक्ष के अंदर पीले रंग का धुआं छोड़ा था. हालांकि, सदन में मौजूद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. उसी दौरान नीलम आजाद और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर पीले रंग का धुआं छोड़ा था.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री ने रूस में की द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा, व्यापार- आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर भी जोर

Latest News

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, पूरी होगी सभी मनोकामना

Hartalika Teej 2025: हिंदू धर्म में हरतालिकातीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति के दीर्घायु...

More Articles Like This