पीएम मोदी ने बिहार में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, ऑपेरशन सिंदूर को लेकर बोले…

Must Read

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर है. जानकारी देते हुए बता दें कि वहां वे कई करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. जानकारी देते हुए बता दें कि पीएम मोदी बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

भारत की मिसाइलें उन्हें दफन कर देंगी

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है, इसलिए अब भारत में आतंकों को भेजकर या हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा. उन्‍होंने कहा कि हमारी मिसाइलें इतनी ताकतवर हैं कि आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले पीएम मोदी

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता. यह चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्‍होंने कहा कि अप्रैल में कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने याद दिलाते हुए कहा कि मैनें बिहार की इसी धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी और आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है.

जनता सेवा करने से मुझे खुशी होती है- पीएम मोदी

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गयाजी पहुंचकर बोले जनता का सेवक बनकर काम करने में मुझे ज्यादा खुशी होती है. उन्‍होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गरीब को पक्का घर देना, अच्छा इलाज की सुविधा देना और भी इस प्रकार की कई सुविधाएं. इसके साथ ही उन्‍होंने संकल्‍प लेते हुए कहा कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मैं चैन से नहीं बैठुंगा.

युवाओं के रोजगार के बनेंगे नए अवसर

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गया का नाम गयाजी करने पर बिहार सरकार का अभिनंदन किया है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि गयाजी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है. यहां पर एक ही दिन में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ. इन परियोजनाओं के तहत उद्योगों को ताकत और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

पीएम ने किया कई विकास परियोजनाओं उद्घाटन

बता दें कि बिहार में पीएम मोदी ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

सभास्थल पर पहुंचे सभी अधिकारी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी से पहले प्रधानमंत्री सभा स्थल पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह, सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर जेथिन बी राज, डीडीयू मंडल डीआरएम एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार और हाजीपुर जॉन के कई ब्रांच अधिकारी मौजूद हैं.

तिरंगे झंडे से करेंगी पीएम मोदी का स्वागत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय मैदान में होने वाली सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. पीएम मोदी के वहां पहुंचने से पहले विशेषकर महिला कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लहराकर गर्मजोशी से अभिवादन करने को तैयार हैं. ऐसे में एनडीए के सभी दल जदयू, भाजपा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा और लोजपा के कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटे हैं. बता दें कि सभा स्थल पर महिला कार्यकर्ता पारंपरिक परिधानों में पीएम मोदी का तिरंगा लहराकर स्वागत करेंगी. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ अभिवादन नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता का संदेश भी होगा.

इसे भी पढ़ें :- Colombia: कार में बम विस्फोट व पुलिस हेलीकॉप्टर पर ड्रोन अटैक, 12 पुलिस अधिकारियों समेत 17 लोगों की मौत

Latest News

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, पूरी होगी सभी मनोकामना

Hartalika Teej 2025: हिंदू धर्म में हरतालिकातीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति के दीर्घायु...

More Articles Like This