फतेहपुर: फतेहपुर जिले के मिराई गांव की रहने वाली 19 साल की बेटी ने युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीतू सिंह (Neetu Singh) ने बिना किसी ट्रेनिंग के ये सफलता फोन पर वीडियो देख-देखकर हासिल की है. नीतू देश के लिए ओलंपिक में मेडेल जीतने का ख्वाब सच करना चाहती है.
पांच बहनों में सबसे छोटी नीतू के इस संघर्ष में उसके परिवार वालों ने उसे पैसे की जरा भी कमी नहीं महसूस होने दी. क्राउड फंडिंग के जरिए नीतू सिंह के लिए पिता ने लोगों से सहयोग मांगा और उसे यूएई में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा दिया. युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है. नीतू सिंह ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नीतू ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और संयम का परिचय दिया और लयबद्ध जोड़ी योग, स्वर्ण पदक जीते है.
चैंपियनशिप में चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल और ईरान के एथलीटों ने हिस्सा लिया था. चैंपियनशिप का आयोजन 9-10 अगस्त 2025 को जायद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था. क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन हमद अल शर्की के संरक्षण में आयोजित की गई थी. एशियाई योगासन खेल महासंघ (AYSF) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई थी.
एशिया के प्रमुख प्रतिस्पर्धी योग आयोजनों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त, यह एथलीटों को सटीकता, लचीलेपन और सुंदरता का प्रदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है. नीतू सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किए और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया. जिले कि बिटिया नीतू सिंह दुबई अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. फतेहपुर जिले की जहानाबाद विधानसभा के देवमई ब्लॉक के ग्राम मीराई कि बिटिया नीतू सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह गौतम ने दुबई के फुजहरा में मेडल जीत कर देश ही नहीं प्रदेश व अपने जिले गांव का नाम रोशन किया है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)