जापानी नागरिकों ने गायत्री मंत्र करके किया भव्य स्वागत, PM मोदी बोले- ‘इतना प्यार देखकर हो रहा गर्व’

Must Read

PM Modi Japan Visit : वर्तमान समय में पीएम मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं, बता दें कि वहां पहुंच कर ये वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का जापानी नागरिकों ने एक अनोखे अंदाज में उनका स्वागत किया. इतना ही नही बल्कि टोक्यो में जापानियों ने हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र का जाप करते हुए पीएम मोदी का जोरो-सोरों से अभिनंदन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

गायत्री मंत्र सुनकर मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी

ऐसे में पीएम मोदी के जोरदार स्‍वागत के देखते हुए यह नजारा न केवल भारतीय संस्कृति के प्रति जापान के सम्मान को दर्शाता है, बल्कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करता है. बता दें कि पीएम मोदी अपने इस भव्‍य स्‍वागत को देखकर बेहद प्रभावित नजर आए और अपने स्‍वागत में गायत्री मंत्र का जाप सुनकर वे मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान उन्‍होंने हाथ जोड़कर जापानी नागरिकों का धन्यवाद किया.

भारत-जापान मित्रता का प्रतीक

जानकारी देते हुए बता दें कि जापानी लोग अपने पारंपरिक पोशाक किमोनो में थे, जो कि इस स्वागत को और खास बनाता है. ऐसे में इस भावात्‍मक पल को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत-जापान मित्रता का प्रतीक है. इसके साथ टोक्यो स्थित होटल में पहुंचने से पहले भी भारतीय शास्त्रीय नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत किया गया था.

स्‍वागत के दौरान भव्‍य स्‍वागत

बता दें कि पीएम मोदी के स्‍वागत में होटल में भी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया और उनके स्‍वागत में जापानी कलाकारों ने भारतीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान दोनों देशों के झंडे लहराए गए और माहौल उत्सवमय रहा. ऐसे में इस प्रयास की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जापान में भारतीय संस्कृति के प्रति इतना प्यार देखकर उन्हें गर्व हो रहा है.

जापान के पीएम के साथ बैठक करेंगे मोदी

इसके साथ ही दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे. इतना ही नही बल्कि इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश, तकनीक और रक्षा सहयोग पर भी चर्चा होगी. बता दें कि दोनों देशों के बीच पीएम मोदी की यात्रा से संबंधों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, जापान में सालाना शिखर सम्मेलन के दौरान पिछली यात्रा 2018 में हुई थी. उससे पहले 2019 में वह ओसाका में जी-20 सम्मेलन में शामिल हुए थे.

 इसे भी पढ़ें :- तमिल अभिनेता विशाल ने अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस साई से की सगाई, दोनों की उम्र बनीं सुर्खियां.!

Latest News

इजरायली हवाई हमले में हूती समूह के PM अहमद अल-रहवी की मौत

Sanaa: इजरायली हवाई हमले में यमन में ईरान समर्थित हूती समूह के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहवी की मौत हो गई...

More Articles Like This