Lucknow: नहाने के लिए नदी में उतरे तीन मासूम डूबे, बच्ची समेत दो की मौत

Must Read

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नहाने के लिए लोनी नदी में उतरे तीन मासूम अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि बच्ची सहित दो की डूबने से मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को गोसाईगंज के सलेमपुर के मजरा लोध पुरवा से गुजरी लोनी नदी में हुआ.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे की सूचना मिलते ही भीड़ जुट गई. नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, लोध पुरवा निवासी मजदूर गुड्डू शुक्रवार सुबह 11 बजे लोनी नदी के किनारे खेत में काम कर रहे थे. तभी इनका बेटा विराट (4) खेलते हुए पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (4) व साजन के बेटे गौरव (4) के साथ खेत पर पहुंच गए.

तीनों नदी की तरफ गए, नहाने के लिए पानी में कूद गए

कुछ देर बाद ही गुड्डू तीनों बच्चों को लेकर घर के लिए निकल पड़े. हालांकि, गुड्डू के आगे बढ़ते ही तीनों नदी की तरफ चले गए और नहाने के लिए पानी में कूद गए. बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए. देखते ही देखते तीनों नदी में डूबने लगे. शोर सुनकर पास में ही मौजूद केशन ने आवाज देकर गुड्डू को बुलाया. केशन और गुड्डू ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया.

तीसरे बच्चे विराट की हालत स्थिर

हिमानी और गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, तीसरे बच्चे विराट की हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें. निर्वाचन आयोग को मिलेगा अब अपना ऑफिस, CM योगी ने किया भवन का शिलान्यास

Latest News

15 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This