लखनऊ में हादसा: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत, पांच घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow Crime: लखनऊ से इस वक्ता की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल गया और लोग सहम गए. इस हादसे में जहां दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में ले जाया गया.

गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि यह घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में रविवार को हुई. एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद बचाव कार्य में जुट गए.

सहायक पुलिस आयुक्त अनिंद्य विक्रम सिंह ने कहा

कुछ ही देर में पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायल लोगों को अस्पताल भेजा. सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अनिंद्य विक्रम सिंह ने कहा, ‘विस्फोट उस घर में हुआ, जहां पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं.’ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे गुडंबा के बेहटा इलाके में हुई.

सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं तथा यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

Latest News

UP: कल चुना जाएगा UP BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष, 464 मतदाताओं की सूची जारी, नामांकन आज

UP BJP PRESIDENT: रविवार को यूपी भाजपा का ननए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. इस चुनाव के लिए...

More Articles Like This