यूएई में भारत के राजदूत होंगे Deepak Mittal, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deepak Mittal: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1998 बैच के वरिष्ठ राजनयिक डॉ. दीपक मित्तल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी.

संजय सुधीर की जगह लेंगे Deepak Mittal

विदेश मंत्रालय के अनुसार, डॉ. दीपक मित्तल (आईएफएस 1998) को संयुक्त अरब अमीरात में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. दीपक मित्तल मौजूदा राजदूत संजय सुधीर की जगह लेंगे, जो 2021 से यूएई में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, डॉ. दीपक मित्तल जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

कतर में भारत के रह चुके हैं राजदूत

इससे पहले, दीपक मित्तल 2020 से 2022 तक कतर में भारत के राजदूत रह चुके हैं. उन्होंने 2018-2020 के दौरान पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान डेस्क का नेतृत्व किया और 2014-2017 में प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दीं. विशेष रूप से, 2021 में उन्होंने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के तत्कालीन प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टानेकजई के साथ भारत और तालिबान के बीच पहली औपचारिक राजनयिक मुलाकात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

1972 में स्थापित हुए भारत-यूएई के बीच राजनयिक संबंध

भारत और यूएई के बीच राजनयिक संबंध 1972 में स्थापित हुए थे. 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में नई गति आई, जिसने एक व्यापक और रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की. भारत और यूएई के बीच मजबूत संबंध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल अक्टूबर में रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की थी.

यूएई एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर मुझे खुशी हुई.” बता दें कि यूएई भारत का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है, विशेष रूप से पश्चिम एशिया में, और यह भारत के लिए एक प्रमुख ऊर्जा आपूर्तिकर्ता भी है. यूएई में बड़ी तादाद में भारतीय प्रवासी रहते हैं, और यह दोनों देशों के बीच मजबूत संपर्क को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- भारत की पहली Made In India चिप हुई लॉन्च, पीएम मोदी को दी गई भेंट

Latest News

Diwali 2025 Puja Vidhi: दीवाली पर कैसे करें लक्ष्मी-गणेश का पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Diwali 2025 Puja Vidhi: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाता है....

More Articles Like This