फरीदाबादः पहली मंजिल की AC में लगी आग, बुझ गया दूसरी मंजिल पर रहने वाले तीन लोगों के जीवन का दिया

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फरीदाबादः फरीदाबाद से दुखद खबर सामने आई  है. यहां ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पहली मंजिल के एसी में आग लगने से दूसरी मंजिल पर रह रहे पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

पत्नी और बेटी के साथ कमरे में सोए थे सचिन

जानकारी के अनुसार, सचिन कपूर अपनी पत्नी रिंकू, बेटी सुजान और आर्यन के साथ ग्रीन फील्ड कॉलोनी रहते थे. सचिन का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था, जबकि उनकी पहली मंजिल पर राकेश मलिक का परिवार रहता था.

एसी में आग लगते ही कमरे से बाहर निकल गया राकेश का परिवार

बताया जा रहा है कि देर रात करीब पौने तीन बजे राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में किसी कारणवश आग लग गई. आग की जानकारी होते ही राकेश मलिक ने अपने कमरे का दरवाजा खोल दिया. उनका पूरा परिवार बिल्डिंग से बाहर निकल आया.

बाहर भागना चाहा परिवार, नहीं मिली सफलता

दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर को आग लगने की भनक नहीं लगी. जैसे ही धुआ दूसरी मंजिल पर पहुंचा, और कमरे में सोए सचिन उनकी पत्नी और बेटी का दम घुटने लगे. वह जान बचाने के लिए छत की तरफ भागे. सीढ़ी का गेट बंद होने के कारम वह छत पर नहीं जा पाए.

वहीं, इतनी देर में धुंआ तीन मंजिला भवन में फैल गया, जिससे सचिन, रिंकू और सुजान का दम घुट गया. वहीं अलग कमरे में सोया बेटा आर्यन धुंआ होने पर नीचे की तरफ भागा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

कुछ ही देर में पुलिस ने मौके पर पहुंची और तीनों को इमारत से बाहर निकाला. तीनों को गंभीर हालत में सेक्टर-21सी स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं आर्यन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

घटना से कॉलोनीवासियों में शोक

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है. इस घटना से कॉलोनीवासियों में शोक छा गया. लोग दुखी मन में ये बातें कर रहे हैं चीन के नींद सोने के लिए लगाए एसी तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया.

Latest News

‘हथियार डाल दो, वरना गाजा तबाह हो जाएगा…’, इजरायली रक्षा मंत्री ने हमास को दी चेतावनी

Israel Hamas War: इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को चेतावनी दी कि गाजा शहर के आसमान में...

More Articles Like This