इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, एशिया कप शुरू होने पहले ही पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. एशिया कप के आगाज से पहले ही उस्मान के इस फैसले ने उनके फैंस को चौंका दिया है. 31 वर्षीय उस्मान खान शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए कुल 34 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने दिसंबर 2019 में आखिरी बार पाकिस्तान की ओर से खेला था.

पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया डेब्यू

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान ने साल 2013 में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया. टी20 फॉर्मेट के डेब्यू के बाद उन्हें वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिला. उस्मान ने पाकिस्तान की ओर से 17 वनडे मैच खेलेए जिसमें 18.61 की औसत के साथ 34 शिकार किए। वहीं 16 टी20 मुकाबलों में इस गेंदबाज ने 13 विकेट निकाले. इस तेज गेंदबाज ने दिसंबर 2019 में इकलौता टेस्ट मैच खेला.

अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खो दिया….

श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में आयोजित इस मुकाबले में उस्मान ने 54 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम किया था. इसके तुरंत बाद वह टीम से बाहर हो गए और अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खो दिया. उस्मान एसीसी पुरुष वनडे एशिया कप 2018 में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को अपने छोटे से कार्यकाल में ही कई बार पीठ की चोट का सामना करना पड़ा, जिसने उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रास्ते बंद कर दिए.

आज से होना है एशिया कप का आगाज

वनडे फॉर्मेट में उस्मान श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों में पांच शिकार कर चुके हैं. उन्होंने साल 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 34 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. इसके बाद साल 2019 में कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में 51 रन देकर पांच विकेट निकाले. बता दें कि एशिया कप का आगाज आज से यानी 9 सितंबर से होना है.

इसे भी पढ़ें. Nepal violence: तनावपूर्ण स्थिति के बीच नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने छोड़ी कुर्सी

 

Latest News

पाकिस्तान ने Salman Khan को घोषित किया ‘आतंकवादी’, महाराष्ट्र मंत्री ने बताया हास्यास्पद

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकवादी' घोषित किया है. पाकिस्तान सरकार का फैसला सलमान के...

More Articles Like This