Jolly LLB 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज, कोर्टरूम ड्रामा में भिड़ेंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jolly LLB 3 Trailer: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने इस ट्रेलर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Jolly LLB 3 Trailer रिलीज

फिल्म में एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा, सामाजिक मुद्दे, और हास्य का मेल देखने को मिलेगा. इस बार कहानी और भी गंभीर और संवेदनशील विषय को उठाती नजर आती है, जिसमें दो जॉली, अक्षय कुमार और अरशद वारसी, आमने-सामने हैं.

भावनात्मक डायलॉग से होती है ट्रेलर की शुरुआत

ट्रेलर की शुरुआत एक गंभीर और भावनात्मक डायलॉग से होती है, “मेरे दादा को परदादा से और मुझे पिता से जो विरासत में मिली, वही सौंपना चाहता था मैं अपने बेटे को.” इस वॉयसओवर के साथ दंगों, पुलिस के लाठीचार्ज और सामाजिक उथल-पुथल के दृश्य सामने आते हैं. इसी दौरान एक महिला ‘स्वर्गीय राजाराम सोलंकी’ की मूर्ति के पैरों से लिपटी दिखाई देती है. इसके बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो स्कूटर चलाते नजर आते हैं. वह पैसों के बदले में अपने असिस्टेंट से कहते हैं, “कोई जॉली बोले तो उसे मेरे पास ही लेकर आना.”

वकील के किरदार में हैं अरशद वारसी

अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी भी नजर आई हैं, जिनकी शराब पीने की आदत से अक्षय परेशान दिखाई देते हैं. वहीं, अरशद वारसी एक बार फिर वकील के किरदार में हैं, जो खुद को बेहद बिजी बताते हैं, लेकिन असल में उनके पास कोई काम नहीं होता. ट्रेलर में अक्षय और अरशद एक ही क्लाइंट को लेकर भिड़ते भी दिखते हैं. अरशद अक्षय को ‘क्लाइंट चोर’ तक कह देते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है. यह सीन दर्शकों को फिल्म के पहले भाग की याद दिलाता है.

कहानी में एक जमीन विवाद को दर्शाया गया है

फिल्म की कहानी में एक जमीन विवाद को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है, जिसमें खेतान साहब, जिनका किरदार गजराज राव निभा रहे हैं, एक प्रभावशाली भूमिका में दिखाई देते हैं. अक्षय कुमार खेतान साहब से मिलने के लिए किसी से गुजारिश करते हैं, जो कहता है कि उन्हें खुद मिलने में एक साल और नाम याद कराने में दो साल लगे. लेकिन, चौंकाने वाला मोड़ तब आता है, जब खेतान साहब खुद अक्षय से मिलने पहुंचते हैं. इस केस को लेकर अक्षय और अरशद एक बार फिर आमने-सामने आते हैं. कोर्टरूम में दोनों वकीलों के बीच की बहस, रणनीति और नोकझोंक कहानी को दिलचस्प मोड़ देती है.

कब रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर में अमृता राव की झलक भी देखने को मिली है. ट्रेलर से साफ है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ कॉमेडी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर गंभीरता से सवाल उठाएगी. बता दें कि ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- एक साल की हुई Deepika Padukone की बेटी दुआ, एक्ट्रेस ने खास तरीके से सेलिब्रेट किया बर्थडे

Latest News

भारत में कंज्यूमर सेंटिमेंट बढ़ा, इंडोनेशिया पहले स्थान पर

जीएसटी सुधारों और फेस्टिव सीजन की शुरुआत के चलते अक्टूबर 2025 में भारत के उपभोक्ता विश्वास (Consumer Sentiment) में...

More Articles Like This