AI Generated Video : देश में एक तरफ भारत का लोकतंत्र अपनी मजबूती का परिचय दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ सियासी पार्टियां थोथी राजनीति में लगी हुई हैं. ऐसे में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. बता दें कि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है. इस दौरान अब इस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक, ज्यादा से ज्यादा लोग इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने इसकी सख्त निंदा की है, लेकिन अभी तक कांग्रेस इसे हटाने के मूड में नहीं है. इस दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने पर मोदी की मां का अपमान किया जा रहा है.
शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के AI द्वारा बनाए गए इस वीडियो पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बेशर्मी पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दी गई और अब एआई वीडियो बनाकर उनकी मां का अपमान किया जा रहा है. कांग्रेस पीएम मोदी के मां का वीडियो बना रही है जो अब इस दुनिया में भी नहीं है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मां के अपमान का बदला बिहार की जनता जरूर लेगी.
कांग्रेस पर जेडीयू ने भी बोला हमला
इसके साथ ही इस वीडियो को लेकर जेडीयू ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि कांग्रेस पार्टी राजनीति में मानसिक दुराग्रह से पीड़ित है. उन्होंने वीडियो की कड़ी निंदा करते हुए कहा पितृ पक्ष के समय आर्टिफिशियल वीडियो बनाकर ऐसी टिप्पणी करना पितर का अपमान माना जाता है, आज इस वीडियो को देखकर पता चल गया कि निर्लज्जता की पराकाष्ठा पर कांग्रेस पहुंच गई है. यह सीता की धरती है, इस धरती पर मां-बेटी का कोई अपमान करेगा तो उसे बिहार सहन नहीं करेगा.