CM Pushkar Singh Dhami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सीएम धामी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की.
पीएम ने CM Pushkar Dhami को बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. वे राज्य के सर्वांगीण विकास और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
Best wishes to Uttarakhand CM Shri Pushkar Singh Dhami Ji on his birthday. He is making commendable efforts to ensure all-round development of the state and empower the youth. Praying for his long and healthy life.@pushkardhami
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
सीएम धामी ने जताया आभार
CM Pushkar Singh Dhami ने पीएम मोदी के पोस्ट को शेयर करते हुए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री, आपके स्नेहपूर्ण आशीष और प्रेरणादायी शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार. आपके सशक्त नेतृत्व ने उत्तराखंड को सर्वांगीण व सर्वस्पर्शी विकास की नई राह दिखाई है, जिस पर हम पूरी ऊर्जा व प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आपका अमूल्य मार्गदर्शन हमें ‘सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रेरित करता है. हम इस दशक को ‘उत्तराखंड का स्वर्णिम दशक’ बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं.”
अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम धामी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप गरीब कल्याण के साथ देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”
राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “देवभूमि की पहचान को मजबूत करने और राज्य के निरंतर विकास को सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और उत्तराखंड की जनता की सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करे.”