IBPS PO Prelims 2025 Result: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा पीओ/एमटी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए कुल 5208 पदों पर पीओ और एमटी के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
परीक्षा की तारीखें
IBPS PO Prelims 2025 परीक्षा का आयोजन 17, 23, और 24 अगस्त 2025 को किया गया था. इस परीक्षा में तीन प्रमुख विषयों– अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, और तर्क क्षमता (Reasoning Ability) से 100 अंकों के कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा की अवधि 1 घंटे थी और हर गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नकारात्मक मार्किंग (negative marking) लागू की गई थी.
रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले, उम्मीदवार को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर “IBPS PO/MT Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद, उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार को उसका प्रिंटआउट भी निकाल लेना चाहिए.
मुख्य परीक्षा का पैटर्न
IBPS PO Prelims में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 145 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों में रीजनिंग, सामान्य बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी और अन्य संबंधित विषय होंगे. परीक्षा की कुल अवधि 160 मिनट होगी.
यह भी पढ़े: Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस और गर्मी, पहाड़ों में भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी