UP: जेल से बाहर आए आजम खान, 23 महीने बाद मिली राहत, समर्थकों में खुशी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सीतापुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. 23 महीने बाद 23 सितंबर को रिहा हुए. रिहाई के बाद वह सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं. आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम सहित अन्य समर्थक मौजूद हैं.

मालूम हो कि आजम खान लंबे समय से जेल में बंद थे और उनके समर्थक सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज थे, क्योंकि उन्होंने ना इस मामले को बहुत तवज्जो दी और ना कोई ऐसा बयान, जो आजम को राहत पहुंचा सके.

एक समय था जब आजम खान यूपी में सपा के कद्दावर नेताओं में गिनती थी. जब प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी तो आजम खान बहुत पावरफुल हुआ करते थे और उनकी तूती बोलती थी, लेकिन वक्त ने करवट लिया और यूपी में भाजपा की सरकार आते ही आजम खान के दिन पलट गए और वह तमाम मुकदमों की वजह से सलाखों के पीछे पहुंच गए.

लंबे समय से जेल में थे आजम खान

आजम खान ने बहुत कोशिश की, लेकिन जेल से बाहर नहीं निकल पाए. एक तरफ उनके ऊपर दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़ती रही और दूसरी तरफ उनके जेल में रहने के दिन भी बढ़ते गए. फिलहाल, 23 महीने बाद आजम खान जेल से बाहर आ गए हैं. इससे उनके परिवार सहित समर्थकों में खुशी हैं.

Latest News

NABARD Survey 2025: 72.8 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को आय बढ़ने की उम्मीद, खपत में थोड़ी सुस्ती

सितंबर 2025 में नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा किए गए द्वैमासिक ग्रामीण सर्वेक्षण के अनुसार,...

More Articles Like This