परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत से ईरान ने किया इंकार, खामनेई बोले- अमेरिका से बात करना बंद रास्‍ते में जाने के समान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayatollah Ali Khamenei: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ सीधी बातचीत से साफ इनकार कर दिया है. खामेनेई की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए न्यूयॉर्क गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि खामेनेई की यह टिप्पणी संभवतः पेजेशकियन की अमेरिकियों से संभावित संपर्क को अवरुद्ध कर सकती है.

सर्वोच्च नेता खामेनेई की यह टिप्पणी ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची की यूरोपीय समकक्षों के साथ मुलाकात के बाद आई है, जो परमाणु प्रतिबंधों को फिर से लागू होने से रोकने की मांग कर रहे हैं. ये प्रतिबंध रविवार को फिर से लागू होने वाले हैं.

फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के राजनयिकों से मिले अरागची

ईरान के सर्वोच्च नेता का कहना है कि अमेरिका से बातचीत करना एक बंद रास्ते में जाने के समान है. इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के राजनयिकों से मुलाकात की. ये तीनों देश संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की वापसी की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं.

ईरान के विदेश मंत्री ने दिए थे सकारात्मक संकेत

हालांकि इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा था कि उनका देश अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता फिर शुरू करने को तैयार है, लेकिन यह गारंटी दी जाए कि उन पर फिर से कोई हमला नहीं किया जाएगा तब. अराघची ने कहा था कि ईरान सदैव अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए तैयार रहा है और भविष्य में भी रहेगा. लेकिन यह भरोसा मिलना चाहिए कि उस प्रक्रिया से किसी भी तरह की स्थिति नहीं बनेगी.

इसे भी पढें:-अपने ही लोगों पर बम गिराने से फुर्सत मिले तब तो अर्थव्यवस्था पर देगा ध्यान… आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर भारत का प्रहार

 

Latest News

मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल ने ट्रंप पर कसा तंज, कहा- वो अमेरिकियों की नौकरी खत्म…

Jimmy Kimmel : हाल ही में अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल ने अपने शो में वापसी की और...

More Articles Like This