सहारनपुरः रविवार की देर रात यूपी के सराहनपुर के सरसावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. पुलिस ने बदमाश के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया.
रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश इमरान अपने साथियों के साथ इलाके में छिपा हुआ है. इस पर एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में एसपी देहात सागर जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इमरान को घेरने की कोशिश की. खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से इमरान मौके पर ही ढेर हो गया. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया.
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश इमरान एक लाख का इनाम है. मारा गया इमरान मुजफ्फरनगर में दो दिन पहले एनकाउंटर में ढेर किए गए कुख्यात बदमाश महताब का साथी था. इमरान और महताब मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय गैंग चलाते थे, जो लूट, डकैती और रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल था.
इन जिलों में दिया था वारदात को अंजाम
इमरान ने शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर में लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका था. पुलिस के मुताबिक, मारा गया बदमाश शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र के सोंटा रसूलपुर का रहने वाला था. वह सरसावा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी डकैती की घटना में मुख्य आरोपी था और फरार चल रहा था. मेरठ जोन के एडीजी की तरफ से इमरान पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
महताब का खास था इमरान
इमरान का नाम तब चर्चा में आया, जब उसके साथी महताब को दो दिन पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इमरान और महताब दोनों मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय गैंग चलाते थे, जो लूट, डकैती और रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल था।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया
इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मारे गए बदमाश पर लूटपाट और डकैती के के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर सहारनपुर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.